खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024:ब्लॉक, जिला और सम्भाग स्तर पर होंगी चयन प्रतियोगिताएं, जानें कैसे कर सकते हैं पार्टिसिपेट

खेलो एमपी यूथ गेम्स वर्ष 2024-25 के लिए खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर किया जाना है। इसके लिए ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर चयन स्पर्धाएं भी होंगी। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत 19 खेलों एथलेटिक्स, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, बाक्सिंग, फुटबाल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खोखो, मलखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, व्हालीबाल, टेनिस, शतरंज एवं क्रिकेट की चयन स्पर्धा ब्लॉक, जिला व संभाग स्तर पर होगी। जबकि ताईक्वांडो, फेंसिंग, रोईग, क्याकिंग-केनोइंग, शूटिंग एवं अर्चरी जैसे 6 खेलीं के खिलाड़ी सीधे राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे। खेलो एमपी यूथ गेम्स में उम्र 19 वर्ष से कम (1 दिसंबर 2024 की स्थिति में) आयु समूह के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकेंगे। खिलाड़ियों को पंजीयन फार्म पासपोर्ट फोटो, जन्म प्रमाण, मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ भरना अनिवार्य होगा। एक खिलाड़ी एक खेल में तथा जिस खेल में भाग लेगा उसकी अधिकतम 3 विधा में ही भाग ले सकेंगे। ब्लॉक वार सौंपे गए दायित्व जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने खेलो एमपी यूथ गेम्स आयोजन के लिए जिले के समस्त ब्लाक में ब्लाक स्तरीय चयन स्पर्धा का दायित्व संबंधित ब्लाक समन्वयकों को सौंपा है। विकासखंड सोहावल के लिए समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय 9827281082, रामपुर बघेलान समन्वयक ज्योति 8109323197, मझगवां समन्वयक प्रमोद मरावी 9301145390, उचेहरा समन्वयक शिवेन्द्र सिंह 7581856566, मैहर समन्वयक अजय कुमार पटेल 9981163480, नागौद समन्वयक प्रियंका बागरी 9691201093, रामनगर समन्वयक कंचन तिवारी 9285338240 तथा अमरपाटन समन्वयक श्रीमती पूनम पटेल 9584901197 के नाम शामिल हैं। जिले के खिलाडियों को संबंधित ब्लाक समन्वयक से संपर्क कर खेलो एमपी यूथ गेम्स ब्लाक स्तरीय चयन स्पर्धा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो सकते हैं।

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024:ब्लॉक, जिला और सम्भाग स्तर पर होंगी चयन प्रतियोगिताएं, जानें कैसे कर सकते हैं पार्टिसिपेट
खेलो एमपी यूथ गेम्स वर्ष 2024-25 के लिए खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर किया जाना है। इसके लिए ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर चयन स्पर्धाएं भी होंगी। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स के अंतर्गत 19 खेलों एथलेटिक्स, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, बाक्सिंग, फुटबाल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खोखो, मलखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, व्हालीबाल, टेनिस, शतरंज एवं क्रिकेट की चयन स्पर्धा ब्लॉक, जिला व संभाग स्तर पर होगी। जबकि ताईक्वांडो, फेंसिंग, रोईग, क्याकिंग-केनोइंग, शूटिंग एवं अर्चरी जैसे 6 खेलीं के खिलाड़ी सीधे राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे। खेलो एमपी यूथ गेम्स में उम्र 19 वर्ष से कम (1 दिसंबर 2024 की स्थिति में) आयु समूह के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकेंगे। खिलाड़ियों को पंजीयन फार्म पासपोर्ट फोटो, जन्म प्रमाण, मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ भरना अनिवार्य होगा। एक खिलाड़ी एक खेल में तथा जिस खेल में भाग लेगा उसकी अधिकतम 3 विधा में ही भाग ले सकेंगे। ब्लॉक वार सौंपे गए दायित्व जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने खेलो एमपी यूथ गेम्स आयोजन के लिए जिले के समस्त ब्लाक में ब्लाक स्तरीय चयन स्पर्धा का दायित्व संबंधित ब्लाक समन्वयकों को सौंपा है। विकासखंड सोहावल के लिए समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय 9827281082, रामपुर बघेलान समन्वयक ज्योति 8109323197, मझगवां समन्वयक प्रमोद मरावी 9301145390, उचेहरा समन्वयक शिवेन्द्र सिंह 7581856566, मैहर समन्वयक अजय कुमार पटेल 9981163480, नागौद समन्वयक प्रियंका बागरी 9691201093, रामनगर समन्वयक कंचन तिवारी 9285338240 तथा अमरपाटन समन्वयक श्रीमती पूनम पटेल 9584901197 के नाम शामिल हैं। जिले के खिलाडियों को संबंधित ब्लाक समन्वयक से संपर्क कर खेलो एमपी यूथ गेम्स ब्लाक स्तरीय चयन स्पर्धा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो सकते हैं।