रीवा में गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वालों का ग्रुप:शिल्पी प्लाजा में 2 दिन पहले तोड़े थे कांच; 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित शिल्पी प्लाजा में गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी का सोमवार को उसी जगह जुलूस निकाला, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने कुल 5 आरोपी चिह्नित किए हैं, जिनमें से एक नाबालिग है और दो अन्य अभी फरार हैं। पकड़े गए एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी रोहित कुशवाहा को गिरफ्तार करने के बाद आज शहर में उसका पैदल जुलूस निकाला। उसे उसी स्थान (शिल्पी प्लाजा) पर ले जाया गया, जहां उसने तोड़फोड़ की थी। वहीं, दूसरे आरोपी विक्रम गुप्ता को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। लाठी-डंडों से तोड़े थे गाड़ियों के कांच सिविल लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी टू-व्हीलर पर सवार होकर शिल्पी प्लाजा पहुंचे थे। यहां उन्होंने लाठी-डंडों से खड़ी चार-पांच गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन को दबोच लिया। दो आरोपी अभी भी फरार पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुल पांच आरोपी शामिल थे। तीन पकड़े जा चुके हैं, जबकि दो अन्य अभी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

रीवा में गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वालों का ग्रुप:शिल्पी प्लाजा में 2 दिन पहले तोड़े थे कांच; 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित शिल्पी प्लाजा में गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी का सोमवार को उसी जगह जुलूस निकाला, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने कुल 5 आरोपी चिह्नित किए हैं, जिनमें से एक नाबालिग है और दो अन्य अभी फरार हैं। पकड़े गए एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी रोहित कुशवाहा को गिरफ्तार करने के बाद आज शहर में उसका पैदल जुलूस निकाला। उसे उसी स्थान (शिल्पी प्लाजा) पर ले जाया गया, जहां उसने तोड़फोड़ की थी। वहीं, दूसरे आरोपी विक्रम गुप्ता को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। लाठी-डंडों से तोड़े थे गाड़ियों के कांच सिविल लाइन थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी टू-व्हीलर पर सवार होकर शिल्पी प्लाजा पहुंचे थे। यहां उन्होंने लाठी-डंडों से खड़ी चार-पांच गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन को दबोच लिया। दो आरोपी अभी भी फरार पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुल पांच आरोपी शामिल थे। तीन पकड़े जा चुके हैं, जबकि दो अन्य अभी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।