रायसेन में 15 तस्वीरों में देखें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम:उत्कृष्ट विद्यालय, पुलिस बल को प्रथम इनाम, सांस्कृतिक प्रस्तुति में 200 बच्चों ने जीता दिल

रायसेन के आदर्श कन्या स्कूल ग्राउंड पर 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ने ध्वजारोहण किया और विभिन्न प्रस्तुतियों को सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, रायसेन के 200 बच्चों ने 'अमर रहे गणतंत्र हमारा, यह संकल्प हमारा है' थीम पर शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। स्कूल की प्राचार्य स्वाति चौहान ने बच्चों के साथ मंच पर प्रभारी मंत्री से यह पुरस्कार ग्रहण किया। राधाकृष्णन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 'मां से माटी मन से सहमत' देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देकर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं, सनराइज पब्लिक स्कूल को 'भारत की बेटी सारे जहां से प्यारी है' गीत पर प्रस्तुति के लिए तृतीय स्थान मिला। शाइनिंग पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। राधाकृष्णन स्कूल के बच्चों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। समारोह में कुल 13 झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसमें जिला उद्योग विभाग की झांकी को प्रथम, जिला पंचायत की झांकी को द्वितीय और स्वास्थ्य विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला। महिला बाल विकास विभाग की झांकी बाल विवाह पर आधारित थी, जिसमें नाबालिग जोड़ों की शादी और ऐसे विवाह कराने वाले माता-पिता व परिजनों को जेल में बंद दिखाया गया था। परेड में जिला पुलिस बल की टुकड़ी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। होमगार्ड बल की टुकड़ी को द्वितीय और महिला पुलिस बल की टुकड़ी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। ये सभी पुरस्कार मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार द्वारा दिए गए। उत्कृष्ट कार्य पर अधिकारी कर्मचारी सम्मानित समझ में अच्छा काम करने वाले जिले के अधिकारी और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें लोक निर्माण विभाग के ईई बीके सूत्रकर, पीएचई विभाग के अधिकारी गिरीश कामले, नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव, तहसीलदार भरत मंड्रे, माइनिंग विभाग अधिकारी महेंद्र पटेल, कलेक्ट्रेट के नवीन श्रीवास्तव, सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। देखें तस्वीरें

रायसेन में 15 तस्वीरों में देखें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम:उत्कृष्ट विद्यालय, पुलिस बल को प्रथम इनाम, सांस्कृतिक प्रस्तुति में 200 बच्चों ने जीता दिल
रायसेन के आदर्श कन्या स्कूल ग्राउंड पर 77वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ने ध्वजारोहण किया और विभिन्न प्रस्तुतियों को सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, रायसेन के 200 बच्चों ने 'अमर रहे गणतंत्र हमारा, यह संकल्प हमारा है' थीम पर शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। स्कूल की प्राचार्य स्वाति चौहान ने बच्चों के साथ मंच पर प्रभारी मंत्री से यह पुरस्कार ग्रहण किया। राधाकृष्णन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 'मां से माटी मन से सहमत' देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देकर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं, सनराइज पब्लिक स्कूल को 'भारत की बेटी सारे जहां से प्यारी है' गीत पर प्रस्तुति के लिए तृतीय स्थान मिला। शाइनिंग पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। राधाकृष्णन स्कूल के बच्चों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। समारोह में कुल 13 झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसमें जिला उद्योग विभाग की झांकी को प्रथम, जिला पंचायत की झांकी को द्वितीय और स्वास्थ्य विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला। महिला बाल विकास विभाग की झांकी बाल विवाह पर आधारित थी, जिसमें नाबालिग जोड़ों की शादी और ऐसे विवाह कराने वाले माता-पिता व परिजनों को जेल में बंद दिखाया गया था। परेड में जिला पुलिस बल की टुकड़ी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। होमगार्ड बल की टुकड़ी को द्वितीय और महिला पुलिस बल की टुकड़ी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। ये सभी पुरस्कार मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार द्वारा दिए गए। उत्कृष्ट कार्य पर अधिकारी कर्मचारी सम्मानित समझ में अच्छा काम करने वाले जिले के अधिकारी और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जिसमें लोक निर्माण विभाग के ईई बीके सूत्रकर, पीएचई विभाग के अधिकारी गिरीश कामले, नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव, तहसीलदार भरत मंड्रे, माइनिंग विभाग अधिकारी महेंद्र पटेल, कलेक्ट्रेट के नवीन श्रीवास्तव, सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। देखें तस्वीरें