अनूपपुर में 77वां गणतंत्र दिवस:प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, सीएम का संदेश सुनाया
अनूपपुर में 77वां गणतंत्र दिवस:प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, सीएम का संदेश सुनाया
अनूपपुर जिले में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के शासकीय एक्सीलेंस स्कूल मैदान में मुख्य समारोह आयोजित हुआ, जहां प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंत्री जी ने इस दौरान मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। समारोह में परेड की कमान रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे ने संभाली। विशेष पुलिस बल, महिला प्लाटून, एनसीसी और स्काउट गाइड के कैडेट्स ने शानदार मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को सलामी दी। पुलिस के जवानों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रपति की जयघोष की। शहीदों के परिजन और कर्मचारियों का सम्मान देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिवारों को इस मौके पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, जिले में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में विधायक बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर हर्षल पंचोली और एसपी मोतिउर रहमान सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा में आदिवासी लोक नृत्य और देशभक्ति से भरे कार्यक्रम पेश किए। विभिन्न सरकारी विभागों ने झांकियां निकालकर अपनी योजनाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आखिर में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों को इनाम बांटे गए। बरगवां के स्कूल में विशेष भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की तस्वीरें देखिए-
अनूपपुर जिले में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के शासकीय एक्सीलेंस स्कूल मैदान में मुख्य समारोह आयोजित हुआ, जहां प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मंत्री जी ने इस दौरान मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। समारोह में परेड की कमान रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे ने संभाली। विशेष पुलिस बल, महिला प्लाटून, एनसीसी और स्काउट गाइड के कैडेट्स ने शानदार मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को सलामी दी। पुलिस के जवानों ने हर्ष फायर कर राष्ट्रपति की जयघोष की। शहीदों के परिजन और कर्मचारियों का सम्मान देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिवारों को इस मौके पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, जिले में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में विधायक बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर हर्षल पंचोली और एसपी मोतिउर रहमान सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा में आदिवासी लोक नृत्य और देशभक्ति से भरे कार्यक्रम पेश किए। विभिन्न सरकारी विभागों ने झांकियां निकालकर अपनी योजनाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आखिर में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों को इनाम बांटे गए। बरगवां के स्कूल में विशेष भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की तस्वीरें देखिए-