कटनी के अस्पताल में प्रसव से पहले महिला की मौत:बरही में सुबह ही एडमिट किया था; परिजन बोले- प्रबंधन ने समय रहते नहीं बताया
कटनी के अस्पताल में प्रसव से पहले महिला की मौत:बरही में सुबह ही एडमिट किया था; परिजन बोले- प्रबंधन ने समय रहते नहीं बताया
कटनी के बरही सरकारी अस्पताल में सोमवार को एक गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल में गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि इलाज में बरती गई सुस्ती के कारण उन्होंने अपनी बहू को खो दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है। सुबह हुई थी भर्ती, दोपहर में तोड़ा दम जानकारी के अनुसार, बरही थाना क्षेत्र के ग्राम कानोर की रहने वाली फूलबाई पति राजकुमार चौधरी (29) को सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन तुरंत उन्हें बरही के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया। परिजनों का आरोप है कि दोपहर करीब 1:00 बजे अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी और डॉक्टरों के देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। परिजन बोले- समय रहते नहीं बताया महिला की मौत के बाद अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति बन गई। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और डॉक्टरों ने समय पर सही इलाज नहीं दिया। उनका कहना था कि अगर फूलबाई की हालत गंभीर थी, तो उन्हें पहले ही बड़े अस्पताल रेफर क्यों नहीं किया गया या जानकारी क्यों छिपाई गई? परिजनों ने अब प्रशासन से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी थी वहीं, इस पूरे मामले पर अस्पताल के डॉक्टर राम मणि पटेल ने बताया कि जब महिला को अस्पताल लाया गया था, तब उनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था। डॉक्टर के अनुसार, महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा था और जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी भी की जा रही थी। लेकिन रेफर करने से पहले ही अचानक उनकी तबीयत और बिगड़ी और उन्हें बचाया नहीं जा सका। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है।
कटनी के बरही सरकारी अस्पताल में सोमवार को एक गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल में गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि इलाज में बरती गई सुस्ती के कारण उन्होंने अपनी बहू को खो दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है। सुबह हुई थी भर्ती, दोपहर में तोड़ा दम जानकारी के अनुसार, बरही थाना क्षेत्र के ग्राम कानोर की रहने वाली फूलबाई पति राजकुमार चौधरी (29) को सोमवार सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन तुरंत उन्हें बरही के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया। परिजनों का आरोप है कि दोपहर करीब 1:00 बजे अचानक महिला की तबीयत बिगड़ी और डॉक्टरों के देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। परिजन बोले- समय रहते नहीं बताया महिला की मौत के बाद अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति बन गई। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और डॉक्टरों ने समय पर सही इलाज नहीं दिया। उनका कहना था कि अगर फूलबाई की हालत गंभीर थी, तो उन्हें पहले ही बड़े अस्पताल रेफर क्यों नहीं किया गया या जानकारी क्यों छिपाई गई? परिजनों ने अब प्रशासन से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी थी वहीं, इस पूरे मामले पर अस्पताल के डॉक्टर राम मणि पटेल ने बताया कि जब महिला को अस्पताल लाया गया था, तब उनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ था। डॉक्टर के अनुसार, महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा था और जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी भी की जा रही थी। लेकिन रेफर करने से पहले ही अचानक उनकी तबीयत और बिगड़ी और उन्हें बचाया नहीं जा सका। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है।