Mtec करने के बाद ट्रेन में की चोरी:कोरोना काल में छूट गई थी नौकरी,मथुरा GRP पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार

मथुरा की GRP पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो ट्रेन और स्टेशन पर लापरवाही से यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान चोरी करता था। Btec,Mtec और MBA कर चुका यह चोर एक कंपनी में नौकरी करता था। कोरोना काल में नौकरी गई तो आरोपी ने अपराध की दुनिया का रास्ता पकड़ा और बन गया शातिर चोर। नौकरी नहीं मिली तो शुरू कर दिया चोरी करना उड़ीसा के केन्दुझर जिला के वार्ड नंबर 7 डैम रोड ऊपर बस्ती बड़विल निवासी 38 वर्षीय फरहान तासीर खान पुत्र अंजुम तासीर एक नामी कंपनी में नौकरी करता था। फरहान ने बैंगलूर की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से M tec मैकेनिकल से किया था। कोरोना काल में फरहान की नौकरी चली गई। इसके बाद उसने कई जगह प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। इससे हताश फरहान ने चोरी का रास्ता चुना और बन गया शातिर चोर। लापरवाह यात्रियों को बनाता था निशाना फरहान स्टेशन पर घूमने लगा इस दौरान उसकी नजर लापरवाह यात्रियों पर गई। फरहान ने ऐसे यात्रियों को अपना शिकार बनाना शुरू किया। फरहान ने स्टेशन और ट्रेन में लापरवाही से यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान चोरी करना शुरू कर दिया। फरहान यात्रियों का कीमती सामान और मोबाइल चोरी कर लेता था। ट्रेन के AC कोच से चुराया मोबाइल 9 फरवरी 2025 को फरहान नई दिल्ली से आगरा के लिए जनरल टिकट लेकर यात्रा पर निकला। इस दौरान उसने TT को 500 रुपए दिए और बिना रिजर्वेशन के AC कोच में सीट ले ली। इसी दौरान एक व्यक्ति उसे कोच में सोता हुआ दिखाई दिया। जिसने अपना एपल का मोबाइल फोन,एपल को वॉच और पर्स सीट पर रखा हुआ था। फरहान ने मौका पाकर यह सभी समान चोरी कर लिया। ATM से निकाले रुपए,मोबाइल का बदला पिन फरहान द्वारा चोरी किए गए पर्स में विजिटिंग कार्ड,ATM कार्ड थे। विजिटिंग कार्ड पर Email ID और ATM का पिन लिखा था। इस पिन की मदद से फरहान ने दस दस हजार रुपए दस बार निकाले। इस खाते में 25 लाख रुपए थे लेकिन एक दिन में लिमिट एक लाख रुपए थी। इसी दौरान पीड़ित ने अपना ATM ब्लॉक करा दिया। इसके बाद फरहान मथुरा के विकास बाजार गया जहां से उसने एक पुराना फोन खरीदा और उसकी मदद से एपल फोन का पिन रीसेट किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से फरहान ने मोबाइल, पर्स और घड़ी ट्रेन में ही फेंक दिए। पुलिस ने बरामद किए 50 हजार रुपए आरोपी चोर की तलाश में जुटी GRP उड़ीसा इसके घर पर पहुंची। जहां यह किराए पर रहता था। वहां से राजकीय रेलवे पुलिस ने फरहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फरहान के पास से 50 हजार रुपए नगद बरामद किए। थाना GRP प्रभारी यादराम सिंह ने बताया आरोपी मुरादाबाद और दिल्ली से साइबर क्राइम के मामले जेल जा चुका है। इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Mtec करने के बाद ट्रेन में की चोरी:कोरोना काल में छूट गई थी नौकरी,मथुरा GRP पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार
मथुरा की GRP पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो ट्रेन और स्टेशन पर लापरवाही से यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान चोरी करता था। Btec,Mtec और MBA कर चुका यह चोर एक कंपनी में नौकरी करता था। कोरोना काल में नौकरी गई तो आरोपी ने अपराध की दुनिया का रास्ता पकड़ा और बन गया शातिर चोर। नौकरी नहीं मिली तो शुरू कर दिया चोरी करना उड़ीसा के केन्दुझर जिला के वार्ड नंबर 7 डैम रोड ऊपर बस्ती बड़विल निवासी 38 वर्षीय फरहान तासीर खान पुत्र अंजुम तासीर एक नामी कंपनी में नौकरी करता था। फरहान ने बैंगलूर की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से M tec मैकेनिकल से किया था। कोरोना काल में फरहान की नौकरी चली गई। इसके बाद उसने कई जगह प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। इससे हताश फरहान ने चोरी का रास्ता चुना और बन गया शातिर चोर। लापरवाह यात्रियों को बनाता था निशाना फरहान स्टेशन पर घूमने लगा इस दौरान उसकी नजर लापरवाह यात्रियों पर गई। फरहान ने ऐसे यात्रियों को अपना शिकार बनाना शुरू किया। फरहान ने स्टेशन और ट्रेन में लापरवाही से यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान चोरी करना शुरू कर दिया। फरहान यात्रियों का कीमती सामान और मोबाइल चोरी कर लेता था। ट्रेन के AC कोच से चुराया मोबाइल 9 फरवरी 2025 को फरहान नई दिल्ली से आगरा के लिए जनरल टिकट लेकर यात्रा पर निकला। इस दौरान उसने TT को 500 रुपए दिए और बिना रिजर्वेशन के AC कोच में सीट ले ली। इसी दौरान एक व्यक्ति उसे कोच में सोता हुआ दिखाई दिया। जिसने अपना एपल का मोबाइल फोन,एपल को वॉच और पर्स सीट पर रखा हुआ था। फरहान ने मौका पाकर यह सभी समान चोरी कर लिया। ATM से निकाले रुपए,मोबाइल का बदला पिन फरहान द्वारा चोरी किए गए पर्स में विजिटिंग कार्ड,ATM कार्ड थे। विजिटिंग कार्ड पर Email ID और ATM का पिन लिखा था। इस पिन की मदद से फरहान ने दस दस हजार रुपए दस बार निकाले। इस खाते में 25 लाख रुपए थे लेकिन एक दिन में लिमिट एक लाख रुपए थी। इसी दौरान पीड़ित ने अपना ATM ब्लॉक करा दिया। इसके बाद फरहान मथुरा के विकास बाजार गया जहां से उसने एक पुराना फोन खरीदा और उसकी मदद से एपल फोन का पिन रीसेट किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से फरहान ने मोबाइल, पर्स और घड़ी ट्रेन में ही फेंक दिए। पुलिस ने बरामद किए 50 हजार रुपए आरोपी चोर की तलाश में जुटी GRP उड़ीसा इसके घर पर पहुंची। जहां यह किराए पर रहता था। वहां से राजकीय रेलवे पुलिस ने फरहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फरहान के पास से 50 हजार रुपए नगद बरामद किए। थाना GRP प्रभारी यादराम सिंह ने बताया आरोपी मुरादाबाद और दिल्ली से साइबर क्राइम के मामले जेल जा चुका है। इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।