अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन 1दिसंबर को मानस भवन में:550 से ज्यादा बायोडाटा पुस्तक में प्रकाशित, सम्मानित होंगे समाज के सदस्य

अग्रसत्ता सोशल मंच द्वारा आयोजित अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन एक दिसंबर(रविवार) को मानस भवन, पॉलीटेक्निक चौराहा के पास होने जा रहा है। यह आयोजन पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी भव्य स्तर पर किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य अग्रवाल समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को एक मंच पर लाना और आपसी रिश्तों को मजबूत बनाना है। आयोजन कर्ता ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस बार सम्मेलन में तलाकशुदा, कल्याणी, विधुर और अधिक आयु वर्ग के प्रत्याशियों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, मध्यप्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के अग्रवाल समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को अग्र शिरोमणि और अग्र रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा। संयोजक विनीत अग्रवाल और विकास अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस बार करीब 550 बायोडाटा प्राप्त किए जा चुके हैं, जिन्हें एक विशेष पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा। इसका उद्देश्य समाज के सदस्य को वर-वधु के चयन में सहूलियत देना और अधिक से अधिक रिश्तों को जोड़ना है। आयोजन स्थल पर वर-वधु और उनके परिवारों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें कुंडली मिलान की सेवा भी शामिल है।

Nov 30, 2024 - 10:42
 0  6
अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन 1दिसंबर को मानस भवन में:550 से ज्यादा बायोडाटा पुस्तक में प्रकाशित, सम्मानित होंगे समाज के सदस्य
अग्रसत्ता सोशल मंच द्वारा आयोजित अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन एक दिसंबर(रविवार) को मानस भवन, पॉलीटेक्निक चौराहा के पास होने जा रहा है। यह आयोजन पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी भव्य स्तर पर किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य अग्रवाल समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को एक मंच पर लाना और आपसी रिश्तों को मजबूत बनाना है। आयोजन कर्ता ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस बार सम्मेलन में तलाकशुदा, कल्याणी, विधुर और अधिक आयु वर्ग के प्रत्याशियों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, मध्यप्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के अग्रवाल समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को अग्र शिरोमणि और अग्र रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा। संयोजक विनीत अग्रवाल और विकास अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस बार करीब 550 बायोडाटा प्राप्त किए जा चुके हैं, जिन्हें एक विशेष पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा। इसका उद्देश्य समाज के सदस्य को वर-वधु के चयन में सहूलियत देना और अधिक से अधिक रिश्तों को जोड़ना है। आयोजन स्थल पर वर-वधु और उनके परिवारों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें कुंडली मिलान की सेवा भी शामिल है।