इंदौर कांग्रेस ने मांगा डिप्टी सीएम का इस्तीफा:इंदौर शहर कांग्रेस ने कमिश्नर कार्यालय पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में आज ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के इस्तीफे की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह चौहान को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । यादव ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की ड्रग्स माफिया एवं नशे का कारोबार करने वाले हरीश आंजना भाजपा का युवा मोर्चा का पदाधिकारी था और उसके संबंध उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता से हैं। दोनों के साथ उसके भी फोटो भी सामने आए हैं। अत: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल जी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का तत्काल इस्तीफा लें। बीजेपी नेताओं का संरक्षण इसलिए कार्यवाही नहीं हो रही कांग्रेस ने आरोप लगाया है की एमपी में नशे का कारोबार फल फूल रहा है । भाजपा नेताओं के संरक्षण में हरीश आंजना पर कार्यवाही नहीं की जा रही थी। प्रदेश के मन्दसौर, नीमच, रतलाम, अलिराजपुर, झाबुआ सहित अन्य प्रदेश के कई जिले एवं शहर के बेल्ट पहले ही नशे के उत्पादन एवं बिक्री के लिए बदनाम है। लगभग पूरा मध्यप्रदेश ही अलग अलग तरह के नशे की खपत व सप्लाई का ट्रांजिट पाइन्ट बनता जा रहा है। एमपी भीतर से अपराध का गढ़ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ऊपर से शांति का टापू दिखाई देता है, किन्तु भीतर यहां नशा, हथियार सहित तमाम तरह के अपराध बढ़ रहे हैं। यहां पर सिमी जैसी आतंकित संगठन को फलने-फूलने का अवसर मिलता था और जब प्रदेश की ही भूमि पर नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। यहां हर दृष्टि से पुलिस इंटेलिजेंस और कुछ अर्थ में भाजपा सरकार शासन प्रशासन की विफलता है।

इंदौर कांग्रेस ने मांगा डिप्टी सीएम का इस्तीफा:इंदौर शहर कांग्रेस ने कमिश्नर कार्यालय पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में आज ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के इस्तीफे की मांग को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह चौहान को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । यादव ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की ड्रग्स माफिया एवं नशे का कारोबार करने वाले हरीश आंजना भाजपा का युवा मोर्चा का पदाधिकारी था और उसके संबंध उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता से हैं। दोनों के साथ उसके भी फोटो भी सामने आए हैं। अत: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल जी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का तत्काल इस्तीफा लें। बीजेपी नेताओं का संरक्षण इसलिए कार्यवाही नहीं हो रही कांग्रेस ने आरोप लगाया है की एमपी में नशे का कारोबार फल फूल रहा है । भाजपा नेताओं के संरक्षण में हरीश आंजना पर कार्यवाही नहीं की जा रही थी। प्रदेश के मन्दसौर, नीमच, रतलाम, अलिराजपुर, झाबुआ सहित अन्य प्रदेश के कई जिले एवं शहर के बेल्ट पहले ही नशे के उत्पादन एवं बिक्री के लिए बदनाम है। लगभग पूरा मध्यप्रदेश ही अलग अलग तरह के नशे की खपत व सप्लाई का ट्रांजिट पाइन्ट बनता जा रहा है। एमपी भीतर से अपराध का गढ़ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ऊपर से शांति का टापू दिखाई देता है, किन्तु भीतर यहां नशा, हथियार सहित तमाम तरह के अपराध बढ़ रहे हैं। यहां पर सिमी जैसी आतंकित संगठन को फलने-फूलने का अवसर मिलता था और जब प्रदेश की ही भूमि पर नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। यहां हर दृष्टि से पुलिस इंटेलिजेंस और कुछ अर्थ में भाजपा सरकार शासन प्रशासन की विफलता है।