इंदौर के नया बसेरा बस्ती में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर:सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण में 56 बालिकाओं ने सीखे स्वयं सुरक्षित रहने के गुर
इंदौर के नया बसेरा बस्ती में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर:सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण में 56 बालिकाओं ने सीखे स्वयं सुरक्षित रहने के गुर
जननविकास सोसाइटी इंदौर द्वारा बाल एवं युवा संसद परियोजना के तहत सोमवार को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नया बसेरा में किया गया। शिविर में ब्लैक बेल्ट मास्टर सईद आलम और ब्लैक बेल्क सुमित्रा चंद्रवंशी सहायक प्रशिक्षण ने नया बसेरा बस्ती में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का यह 14वां कैम्प में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। मिशन हिफाजत स्लम एरिया का 14वां कैम्प नया बसेरा बस्ती गांधी नगर की 56 बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस एक्स्पर्ट मास्टर सईद आलम, सुमित्रा चंद्रवंशी और अब्दुल राशिद ने स्वयं की रक्षा करने के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाए। जनविकास सोसाइटी के डायरेक्टर शिनोज जोसेफ ने बताया कि 15 बस्तियों में सेल्फ डिफेंस की नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट द्वारा बिना हथियार स्वयं की रक्षा हेतु ट्रेनिंग दी जा रही है। इस प्रशिक्षण का समापन समारोह नया बसेरा गांधी नगर स्कूल परिसर में प्रशिक्षुओं द्वारा प्रदर्शन के साथ किया गया। जिन बालिकाओं ने रियलिस्टिक सेल्फ डिफेंस के विभिन्न बचाव टेक्निक्स का विशेष प्रदर्शन किया उनके नाम आरती बागरी, हर्षिता करोसिया, साक्षी कुरील, गुंजन कश्यप, वेदिका हराड़ी, लक्ष्मी भट, तेजस्वी चौहान, पलक वानखेडे़, दिव्या पटेल, दीपाली बोदडे़ , माही करोसिया, अर्पिता बग्गन, देवांशी गोहर, काजल तावड़े , दिव्या दुबे और माही सोलंकी सहित कई बालिकाएं शामिल हैं। इस मौके पर जनविकास सोसाइटी के यूथ को-ऑर्डिनेटर सुरेश परमार ने कहा कि सेल्फ डिफेंस के फायदों से बढ़ेगा आत्मविश्वास, खुद की कर सकेंगे रक्षा , कैरियर को मिलेगी नई दिशा, दूसरे की कर सकेंगे मदद , कुछ नया सीखने को मिलेगा, खुद में बढ़ेगा अनुशासन इसलिए बालिकाओं को स्वयं के लिए सेल्फ डिफेंस सीखना अति आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन नीतू गुमाश्ता ने किया।आभार पूजा जमरा ने माना।
जननविकास सोसाइटी इंदौर द्वारा बाल एवं युवा संसद परियोजना के तहत सोमवार को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नया बसेरा में किया गया। शिविर में ब्लैक बेल्ट मास्टर सईद आलम और ब्लैक बेल्क सुमित्रा चंद्रवंशी सहायक प्रशिक्षण ने नया बसेरा बस्ती में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का यह 14वां कैम्प में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। मिशन हिफाजत स्लम एरिया का 14वां कैम्प नया बसेरा बस्ती गांधी नगर की 56 बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस एक्स्पर्ट मास्टर सईद आलम, सुमित्रा चंद्रवंशी और अब्दुल राशिद ने स्वयं की रक्षा करने के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाए। जनविकास सोसाइटी के डायरेक्टर शिनोज जोसेफ ने बताया कि 15 बस्तियों में सेल्फ डिफेंस की नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट द्वारा बिना हथियार स्वयं की रक्षा हेतु ट्रेनिंग दी जा रही है। इस प्रशिक्षण का समापन समारोह नया बसेरा गांधी नगर स्कूल परिसर में प्रशिक्षुओं द्वारा प्रदर्शन के साथ किया गया। जिन बालिकाओं ने रियलिस्टिक सेल्फ डिफेंस के विभिन्न बचाव टेक्निक्स का विशेष प्रदर्शन किया उनके नाम आरती बागरी, हर्षिता करोसिया, साक्षी कुरील, गुंजन कश्यप, वेदिका हराड़ी, लक्ष्मी भट, तेजस्वी चौहान, पलक वानखेडे़, दिव्या पटेल, दीपाली बोदडे़ , माही करोसिया, अर्पिता बग्गन, देवांशी गोहर, काजल तावड़े , दिव्या दुबे और माही सोलंकी सहित कई बालिकाएं शामिल हैं। इस मौके पर जनविकास सोसाइटी के यूथ को-ऑर्डिनेटर सुरेश परमार ने कहा कि सेल्फ डिफेंस के फायदों से बढ़ेगा आत्मविश्वास, खुद की कर सकेंगे रक्षा , कैरियर को मिलेगी नई दिशा, दूसरे की कर सकेंगे मदद , कुछ नया सीखने को मिलेगा, खुद में बढ़ेगा अनुशासन इसलिए बालिकाओं को स्वयं के लिए सेल्फ डिफेंस सीखना अति आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन नीतू गुमाश्ता ने किया।आभार पूजा जमरा ने माना।