कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत:जावद में बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी पद पर तैनात था

जावद थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात नयागांव पुलिस चौकी के खोर गांव स्थित विक्रम सीमेंट फैक्ट्री के सामने की है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार पंकज सिंह (पिता भगत सिंह) को राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक मूल रूप से मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के गड़ी गांव का निवासी था। जो पिछले 5 सालों से बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में काम करता था। दुर्घटना उस समय हुई जब वह अपनी ड्यूटी से घर लौट रहे थे। शनिवार को नयागांव पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके पैतृक गांव बालाघाट भेज दिया गया।

Jan 25, 2025 - 11:54
 0  117
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत:जावद में बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी पद पर तैनात था
जावद थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात नयागांव पुलिस चौकी के खोर गांव स्थित विक्रम सीमेंट फैक्ट्री के सामने की है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार पंकज सिंह (पिता भगत सिंह) को राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक मूल रूप से मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के गड़ी गांव का निवासी था। जो पिछले 5 सालों से बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में काम करता था। दुर्घटना उस समय हुई जब वह अपनी ड्यूटी से घर लौट रहे थे। शनिवार को नयागांव पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके पैतृक गांव बालाघाट भेज दिया गया।