100 रुपए मांगने पर पंप अटेंडर पर जानलेवा हमला:पोस्टमैन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी, बेटे-बेटी के साथ मिलकर कमरे में बंद कर पीटा
100 रुपए मांगने पर पंप अटेंडर पर जानलेवा हमला:पोस्टमैन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी, बेटे-बेटी के साथ मिलकर कमरे में बंद कर पीटा
गढ़ीवरोद गांव में पंचायत के नल-जल योजना के तहत पानी की सप्लाई करने वाले पंप अटेंडर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गांव के पोस्टमेन ने अपनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी, बेटा-बेटी और एक सहयोगी के साथ उसे बेरहमी से पीटा है। उन्होंने कमरे में बंद कर पहले मारा फिर कुल्हाड़ी से सिर तक फाड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर से सुरवाया पुलिस मौके पर पहुंची और अटेंडर को बचाया। पुलिस ने पोस्टमैन समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 100 रुपए मांगने पर किया जानलेवा हमला गढ़ीवरोद गांव वाले 24 साल के पवन पुत्र चद्रभान धाकड़ ने बताया कि वह पीएम नलजल योजना के तहत पंप अटेंडर के पद पर गांव में सेवाएं देता था। एक माह पूरा हो जाने पर मंगलवार शाम वह गांव के पोस्टमैन प्रेम कुमार मित्तल के घर पानी की सप्लाई के 100 रुपए लेने पहुंचा था। प्रेम कुमार मित्तल और उसके बेटे पवन मित्तल, उसकी पत्नी सुनीता मित्तल, बेटी चुटकी मित्तल और उनके एक सहयोगी ब्रजमोहन मोहन गुर्जर ने अपने रसूख के चलते पैसा न देने की बात कहते हुए मारपीट कर दिया। उसे पीटते पीटते कमरे में ले गए और कुल्हाड़ी से सिर में हमला बोल दिया। ग्रामीणों की सूचना पर रात 8 बजे सुरवाया पुलिस पहुंची, तब कहीं उसे बचाया जा सका। सुरवाया पुलिस ने पोस्टमैन प्रेम कुमार मित्तल, पत्नी सुनीता मित्तल, बेटा पवन, बेटी चुटकी और ब्रज मोहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।
गढ़ीवरोद गांव में पंचायत के नल-जल योजना के तहत पानी की सप्लाई करने वाले पंप अटेंडर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गांव के पोस्टमेन ने अपनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी, बेटा-बेटी और एक सहयोगी के साथ उसे बेरहमी से पीटा है। उन्होंने कमरे में बंद कर पहले मारा फिर कुल्हाड़ी से सिर तक फाड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर से सुरवाया पुलिस मौके पर पहुंची और अटेंडर को बचाया। पुलिस ने पोस्टमैन समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 100 रुपए मांगने पर किया जानलेवा हमला गढ़ीवरोद गांव वाले 24 साल के पवन पुत्र चद्रभान धाकड़ ने बताया कि वह पीएम नलजल योजना के तहत पंप अटेंडर के पद पर गांव में सेवाएं देता था। एक माह पूरा हो जाने पर मंगलवार शाम वह गांव के पोस्टमैन प्रेम कुमार मित्तल के घर पानी की सप्लाई के 100 रुपए लेने पहुंचा था। प्रेम कुमार मित्तल और उसके बेटे पवन मित्तल, उसकी पत्नी सुनीता मित्तल, बेटी चुटकी मित्तल और उनके एक सहयोगी ब्रजमोहन मोहन गुर्जर ने अपने रसूख के चलते पैसा न देने की बात कहते हुए मारपीट कर दिया। उसे पीटते पीटते कमरे में ले गए और कुल्हाड़ी से सिर में हमला बोल दिया। ग्रामीणों की सूचना पर रात 8 बजे सुरवाया पुलिस पहुंची, तब कहीं उसे बचाया जा सका। सुरवाया पुलिस ने पोस्टमैन प्रेम कुमार मित्तल, पत्नी सुनीता मित्तल, बेटा पवन, बेटी चुटकी और ब्रज मोहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।