नेपानगर आईटीआई में एनसीवीटी की ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा शुरू:रोजाना 80 विद्यार्थी हो रहे शामिल; चेकिंग के बाद दिया जा रहा प्रवेश
नेपानगर आईटीआई में एनसीवीटी की ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा शुरू:रोजाना 80 विद्यार्थी हो रहे शामिल; चेकिंग के बाद दिया जा रहा प्रवेश
नेपानगर शासकीय आईटीआई में स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) की परीक्षाएं जारी है। मंगलवार को नेपानगर और खकनार के आईटीआई स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। प्राचार्य रमेश बड़ोले ने बताया कि परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू हुई है। यह परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, जिसमें एससीवीटी व्यवसाय के विद्यार्थी भी शामिल हुए है। एक दिन में 80 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है। कौशल विकास विभाग ने परीक्षा आयोजन के लिए आईटीआई परिसर को चुना है। परीक्षा में विद्यार्थियों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षा तीन पालियों में करवाई जा रही प्राचार्य रमेश बड़ोले ने बताया कि परीक्षा तीन पालियों में करवाई जा रही है। पहली पाली सुबह 10 से 12, दूसरी पाली दोपहर 1 से 3 और तीसरी पाली शाम 4 बजे से 6 बजे तक में परीक्षा होती है। यह रहे मौजूद परीक्षा के दौरान आईटीआई से हरि सिंह खराड़िया, दिलीप कुमार पांडे, खोमेंद्र राहंगडाले, एसआर मोहासे चंदा महाजन, रानु विशाल पारेख, शुभम चौकसे, कमलेश काकड़े, कपिश भयड़िया, कृष्णा वर्मा, महेश बोपचे, हनी नागले, बबली बिछौला, ध्यान सिंह मंडलोई मुकेश डावर मौजूद रहे।
नेपानगर शासकीय आईटीआई में स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) की परीक्षाएं जारी है। मंगलवार को नेपानगर और खकनार के आईटीआई स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। प्राचार्य रमेश बड़ोले ने बताया कि परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू हुई है। यह परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, जिसमें एससीवीटी व्यवसाय के विद्यार्थी भी शामिल हुए है। एक दिन में 80 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है। कौशल विकास विभाग ने परीक्षा आयोजन के लिए आईटीआई परिसर को चुना है। परीक्षा में विद्यार्थियों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षा तीन पालियों में करवाई जा रही प्राचार्य रमेश बड़ोले ने बताया कि परीक्षा तीन पालियों में करवाई जा रही है। पहली पाली सुबह 10 से 12, दूसरी पाली दोपहर 1 से 3 और तीसरी पाली शाम 4 बजे से 6 बजे तक में परीक्षा होती है। यह रहे मौजूद परीक्षा के दौरान आईटीआई से हरि सिंह खराड़िया, दिलीप कुमार पांडे, खोमेंद्र राहंगडाले, एसआर मोहासे चंदा महाजन, रानु विशाल पारेख, शुभम चौकसे, कमलेश काकड़े, कपिश भयड़िया, कृष्णा वर्मा, महेश बोपचे, हनी नागले, बबली बिछौला, ध्यान सिंह मंडलोई मुकेश डावर मौजूद रहे।