खंडवा के बंगाली युवक की नर्मदा में डूबने से मौत:दोस्तों के साथ मछली खरीदने डिपो पर गया था; तीसरे दिन बैकवाटर से निकली डेडबॉडी

खंडवा के एक बंगाली युवक ने नर्मदा नदी के बैकवाटर में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नर्मदानगर में मछली खरीदने के लिए डिपो पर गया था। पानी देखकर वे नहाने के लिए बैकवाटर में उतर गए। इसी दौरान युवक डूब गया। गनीमत रही कि युवक के चचेरे भाई और एक टीचर दोस्त को बचा लिया गया। मृतक का शरीर 3 दिन बाद पानी की सतह पर आया। तब तक जलीय जंतु और मछलियों ने डेडबॉडी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मामले में नर्मदानगर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया। पुनासा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई ब्रजकिशोर कश्यप के मुताबिक, घटना 13 नवंबर की है। ग्राम चांदेल में शाम 5 बजे के करीब मृतक सुमित पिता रवि व्यापारी (24) निवासी बंगाली कॉलोनी खंडवा के साथ भाई दीपांकर और दोस्त रूपेश अहिरवार निवासी पुनासा पहुंचा था। मृतक बेरोजगार, पिता खेल विभाग में पदस्थ चांदेल में पावर हाउस के पास नर्मदा नदी के बैकवाटर से लगा मछली डिपो है। जहां तीनों लोग पहुंचे और मछली खरीदी। जिसके बाद वे लोग नहाने के लिए बैकवाटर में उतर गए। तीनों को तैरना आता था लेकिन बैकवाटर का पानी गहरा होने से मृतक सुमित व्यापारी संभल नहीं पाया। दोस्त व भाई के देखते ही देखते वह डूब गया। मृतक ने पढ़ाई छोड़ दी थी, फिलहाल वह बेरोजगार था। उसके पिता रवि व्यापारी मप्र खेल विभाग के खंडवा कार्यालय में नौकरी करते है।

खंडवा के बंगाली युवक की नर्मदा में डूबने से मौत:दोस्तों के साथ मछली खरीदने डिपो पर गया था; तीसरे दिन बैकवाटर से निकली डेडबॉडी
खंडवा के एक बंगाली युवक ने नर्मदा नदी के बैकवाटर में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नर्मदानगर में मछली खरीदने के लिए डिपो पर गया था। पानी देखकर वे नहाने के लिए बैकवाटर में उतर गए। इसी दौरान युवक डूब गया। गनीमत रही कि युवक के चचेरे भाई और एक टीचर दोस्त को बचा लिया गया। मृतक का शरीर 3 दिन बाद पानी की सतह पर आया। तब तक जलीय जंतु और मछलियों ने डेडबॉडी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मामले में नर्मदानगर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया। पुनासा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई ब्रजकिशोर कश्यप के मुताबिक, घटना 13 नवंबर की है। ग्राम चांदेल में शाम 5 बजे के करीब मृतक सुमित पिता रवि व्यापारी (24) निवासी बंगाली कॉलोनी खंडवा के साथ भाई दीपांकर और दोस्त रूपेश अहिरवार निवासी पुनासा पहुंचा था। मृतक बेरोजगार, पिता खेल विभाग में पदस्थ चांदेल में पावर हाउस के पास नर्मदा नदी के बैकवाटर से लगा मछली डिपो है। जहां तीनों लोग पहुंचे और मछली खरीदी। जिसके बाद वे लोग नहाने के लिए बैकवाटर में उतर गए। तीनों को तैरना आता था लेकिन बैकवाटर का पानी गहरा होने से मृतक सुमित व्यापारी संभल नहीं पाया। दोस्त व भाई के देखते ही देखते वह डूब गया। मृतक ने पढ़ाई छोड़ दी थी, फिलहाल वह बेरोजगार था। उसके पिता रवि व्यापारी मप्र खेल विभाग के खंडवा कार्यालय में नौकरी करते है।