छपारा में व्यापारी के गोदाम से चोरी:15 लाख के मक्का बीज गायब, सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले गए चोर
छपारा में एक व्यापारी के गोदाम से चोरों ने 15 लाख रुपए मूल्य के मक्का बीज की चोरी कर ली। खाद-बीज व्यापारी अनिल अग्रवाल के गोदाम से करीब 130 बैग मक्का बीज चोरी हुए हैं। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित छपारा कला और सादक सिवनी के बीच स्थित गोदाम की है। व्यापारी ने बताया कि रात में ट्रक से बीज की खेप आई थी। सुबह जब वह गोदाम पहुंचे तो गोदाम की शटर टूटी मिली। चोरों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। साथ ही डीवीआर भी चुरा ले गए। व्यापारी के अनुसार चोरों ने बाजार में अधिक मांग वाले मक्का बीज को निशाना बनाया है। छपारा थाना प्रभारी खेमेन्द्र जेवार ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चोरों ने ताला तोड़े बिना ही शटर को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
