चंदौली पुलिस ने 6 माह में 232 परिवार को मिलाया:थानाध्यक्ष बोलीं-दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया जाता है, ताकि दंपती की जिंदगी बरबाद न हो

चंदौली के अलीनगर ​स्थित महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह का एक ने जनवरी से अब तक 232 दंप​त्तियों को समझा बुझाकर आपस मिला दिया है। इससे उन लोगों का परिवार टूटने से बच गया है। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद या घरेलू कलह के चलते कुछ पति और पत्नी में विवाद हो जाता है। ऐसे में एक पक्ष के आवेदन के बाद पुलिस के द्वारा पहल किया जाता है। बताया कि दोनों पक्षों से बात करके उनके बीच की दूरी को कम करने और उन्हें पुन: साथ रहने के लिए राजी किया जाता हैं। खासकर ऐसे मामलों में कोई बड़ी विवाद की वजह नहीं होती है। बता दें कि अलीनगर ​स्थित महिला थाना (परिवार परामर्श केन्द्र) द्वारा बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर एक परिवार के बीच पुनः खुशियां लौटाने का लगातार सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है। इस सप्ताह को ऐसे ही 13 परिवार से पति व परिजनों के विरुद्ध पारिवारिक विवाद के संबंध में प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई हुई। परिवार को थाने बुलाकर परिवार ने समझाया इसमें दोनों पक्षों को नोटिस देकर महिला थाने पर बुलाकर पारिवारिक मूल्यों एंव महत्व को बताते हुए अथक प्रयास से समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। प्रियंका सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते उन्हे राजी खुशी भेजा गया। इसके अलावा इस साल महिला थाना द्वारा अथक प्रयास करके कुल 232 परिवारों को मिलाया गया हैं।

चंदौली पुलिस ने 6 माह में 232 परिवार को मिलाया:थानाध्यक्ष बोलीं-दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया जाता है, ताकि दंपती की जिंदगी बरबाद न हो
चंदौली के अलीनगर ​स्थित महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह का एक ने जनवरी से अब तक 232 दंप​त्तियों को समझा बुझाकर आपस मिला दिया है। इससे उन लोगों का परिवार टूटने से बच गया है। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद या घरेलू कलह के चलते कुछ पति और पत्नी में विवाद हो जाता है। ऐसे में एक पक्ष के आवेदन के बाद पुलिस के द्वारा पहल किया जाता है। बताया कि दोनों पक्षों से बात करके उनके बीच की दूरी को कम करने और उन्हें पुन: साथ रहने के लिए राजी किया जाता हैं। खासकर ऐसे मामलों में कोई बड़ी विवाद की वजह नहीं होती है। बता दें कि अलीनगर ​स्थित महिला थाना (परिवार परामर्श केन्द्र) द्वारा बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर एक परिवार के बीच पुनः खुशियां लौटाने का लगातार सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है। इस सप्ताह को ऐसे ही 13 परिवार से पति व परिजनों के विरुद्ध पारिवारिक विवाद के संबंध में प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई हुई। परिवार को थाने बुलाकर परिवार ने समझाया इसमें दोनों पक्षों को नोटिस देकर महिला थाने पर बुलाकर पारिवारिक मूल्यों एंव महत्व को बताते हुए अथक प्रयास से समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। प्रियंका सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते उन्हे राजी खुशी भेजा गया। इसके अलावा इस साल महिला थाना द्वारा अथक प्रयास करके कुल 232 परिवारों को मिलाया गया हैं।