डिंडौरी की बेटी तेलंगाना में करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व:10 जनवरी से नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता होगी शुरू; पहली बार नेशनल स्तर पर खेलेंगी
डिंडौरी की बेटी तेलंगाना में करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व:10 जनवरी से नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता होगी शुरू; पहली बार नेशनल स्तर पर खेलेंगी
डिंडौरी जिले की बेटी रिंकी परस्ते 68वीं शालेय खेल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व तेलंगाना राज्य के महबूब नगर में आयोजित प्रतियोगिता में 10 से 14 जनवरी तक करेंगी। खेल अधिकारी पीएस राजपूत ने बताया कि रिंकी परस्ते सीएम राइज स्कूल शहपुरा की छात्रा है। रिंकी ने स्कूल, विकासखंड, जिला, संभाग स्तरीय और राज्य स्तरीय मिलकर कुल 7 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। 3 से 7 जनवरी तक शिवपुरी में विशेष कोचिंग ली है। उसके बाद नेशनल प्रतियोगिता हैंडबॉल में हिस्सा लेने तेलंगाना गई हुई हैं। हैंडबॉल कोच रमा साहू ने बताया कि रिंकी बहुत ही मेहनती छात्रा है। उसके माता-पिता मजदूरी कर बेटी को पढ़ा रहे हैं। रिंकी परस्ते, मैदान में खूब पसीना बहाती है। नेशनल खेलने गई है। पूरा विद्यालय का स्टाप खुश है। प्राचार्य यशवंत साहू, डॉक्टर दिनेश श्रीवास्तव, प्रभु दयाल पटेल, अनिल लोधी, परवेज खान, नवीन खर गाल, जागेश्वर नंदा, अमर साहू ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डिंडौरी जिले की बेटी रिंकी परस्ते 68वीं शालेय खेल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व तेलंगाना राज्य के महबूब नगर में आयोजित प्रतियोगिता में 10 से 14 जनवरी तक करेंगी। खेल अधिकारी पीएस राजपूत ने बताया कि रिंकी परस्ते सीएम राइज स्कूल शहपुरा की छात्रा है। रिंकी ने स्कूल, विकासखंड, जिला, संभाग स्तरीय और राज्य स्तरीय मिलकर कुल 7 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। 3 से 7 जनवरी तक शिवपुरी में विशेष कोचिंग ली है। उसके बाद नेशनल प्रतियोगिता हैंडबॉल में हिस्सा लेने तेलंगाना गई हुई हैं। हैंडबॉल कोच रमा साहू ने बताया कि रिंकी बहुत ही मेहनती छात्रा है। उसके माता-पिता मजदूरी कर बेटी को पढ़ा रहे हैं। रिंकी परस्ते, मैदान में खूब पसीना बहाती है। नेशनल खेलने गई है। पूरा विद्यालय का स्टाप खुश है। प्राचार्य यशवंत साहू, डॉक्टर दिनेश श्रीवास्तव, प्रभु दयाल पटेल, अनिल लोधी, परवेज खान, नवीन खर गाल, जागेश्वर नंदा, अमर साहू ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।