ड्राइवर को झपकी आई और नहर में गिरी जीप:स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से बचाया; तिदोखर गांव में टला हादसा

मुरैना जिले के चिन्नौनी क्षेत्र में तिदोखर गांव के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शुक्रवार शाम को एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गनीमत रही कि गाड़ी में केवल ड्राइवर ही मौजूद था, जिसे स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से बचा लिया। रिंकू रजक नामक युवक बोलेरो चला रहा था, लेकिन नींद की झपकी लगने के कारण उसका गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और बोलेरो सीधे नहर में जा गिरी। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने फौरन मदद की और एक व्यक्ति ने अपने गले का अंगोछा पानी में फेंककर ड्राइवर को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने निकाली गाड़ी घटना की सूचना मिलते ही चिन्नौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जीप को नहर से बाहर निकाला। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है।

ड्राइवर को झपकी आई और नहर में गिरी जीप:स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से बचाया; तिदोखर गांव में टला हादसा
मुरैना जिले के चिन्नौनी क्षेत्र में तिदोखर गांव के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शुक्रवार शाम को एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गनीमत रही कि गाड़ी में केवल ड्राइवर ही मौजूद था, जिसे स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से बचा लिया। रिंकू रजक नामक युवक बोलेरो चला रहा था, लेकिन नींद की झपकी लगने के कारण उसका गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया और बोलेरो सीधे नहर में जा गिरी। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने फौरन मदद की और एक व्यक्ति ने अपने गले का अंगोछा पानी में फेंककर ड्राइवर को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने निकाली गाड़ी घटना की सूचना मिलते ही चिन्नौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जीप को नहर से बाहर निकाला। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित है।