सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी-गहने उड़ाए:पुणे में रहता है परिवार, भाई के कमरे की कुंडी बाहर से बांधी

सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर 4 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। मकान मालिक पुणे में रहता है, जबकि उसी घर के दूसरे हिस्से में रहने वाले बड़े भाई के कमरे की कुंडी चोरों ने बाहर से बंद कर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पुष्पेन्द्र त्रिपाठी (45) पुत्र रामप्रकाश त्रिपाठी अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं। उनका मकान हरिहरपुर गांव में है। इस मकान के अलग-अलग हिस्से में उनके बड़े भाई श्यामलाल त्रिपाठी (48) भी रहते हैं। रात 10:30 से 3:30 के बीच हुई वारदात यह घटना बुधवार रात करीब 10:30 बजे से सुबह 3:30 बजे के बीच हुई। चोरों ने पुष्पेन्द्र त्रिपाठी के सूने घर का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। उन्होंने घर का सारा सामान बिखेर दिया। नकदी और सोने-चांदी के जेवर ले गए चोरों ने घर की अलमारी में रखे 4 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। इसके अलावा वे सोने के झुमके, अंगूठी, लॉकेट, माला, बेंदी, बेसर, चेन और चांदी की पायल व बिछिया भी चुरा ले गए। गमछे से बांध दिया था भाई का दरवाजा चोरी का पता तब चला जब सुबह करीब 3:30 बजे श्यामलाल त्रिपाठी की नींद खुली। उन्होंने अपने कमरे से बाहर निकलने की कोशिश की, तो पाया कि दरवाजे को बाहर से गमछे से बांध दिया गया था। किसी तरह दरवाजा खोलकर वे बाहर आए, तब उन्हें छोटे भाई के घर में चोरी होने का पता चला। भाई को दी सूचना, थाने में रिपोर्ट दर्ज श्यामलाल त्रिपाठी ने तुरंत अपने छोटे भाई पुष्पेन्द्र को फोन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद चोरी हुए सामान की सूची बनवाई गई। बुधवार शाम को उन्होंने सभापुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Nov 20, 2025 - 06:23
 0  0
सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी-गहने उड़ाए:पुणे में रहता है परिवार, भाई के कमरे की कुंडी बाहर से बांधी
सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर 4 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। मकान मालिक पुणे में रहता है, जबकि उसी घर के दूसरे हिस्से में रहने वाले बड़े भाई के कमरे की कुंडी चोरों ने बाहर से बंद कर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पुष्पेन्द्र त्रिपाठी (45) पुत्र रामप्रकाश त्रिपाठी अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं। उनका मकान हरिहरपुर गांव में है। इस मकान के अलग-अलग हिस्से में उनके बड़े भाई श्यामलाल त्रिपाठी (48) भी रहते हैं। रात 10:30 से 3:30 के बीच हुई वारदात यह घटना बुधवार रात करीब 10:30 बजे से सुबह 3:30 बजे के बीच हुई। चोरों ने पुष्पेन्द्र त्रिपाठी के सूने घर का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। उन्होंने घर का सारा सामान बिखेर दिया। नकदी और सोने-चांदी के जेवर ले गए चोरों ने घर की अलमारी में रखे 4 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। इसके अलावा वे सोने के झुमके, अंगूठी, लॉकेट, माला, बेंदी, बेसर, चेन और चांदी की पायल व बिछिया भी चुरा ले गए। गमछे से बांध दिया था भाई का दरवाजा चोरी का पता तब चला जब सुबह करीब 3:30 बजे श्यामलाल त्रिपाठी की नींद खुली। उन्होंने अपने कमरे से बाहर निकलने की कोशिश की, तो पाया कि दरवाजे को बाहर से गमछे से बांध दिया गया था। किसी तरह दरवाजा खोलकर वे बाहर आए, तब उन्हें छोटे भाई के घर में चोरी होने का पता चला। भाई को दी सूचना, थाने में रिपोर्ट दर्ज श्यामलाल त्रिपाठी ने तुरंत अपने छोटे भाई पुष्पेन्द्र को फोन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद चोरी हुए सामान की सूची बनवाई गई। बुधवार शाम को उन्होंने सभापुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।