नरसिंहगढ़ के श्रीझाली जी और जमात मंदिर में मनाई गोपाष्टमी:भगवान को लगाए 56 भोग, महिला मंडली ने दी भजनों की प्रस्तुति

गोपाष्टमी पर्व पर राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के दो प्रमुख मंदिरों, श्री झाली जी का मंदिर और मंदिर श्री जमात में भव्य छप्पन भोग आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने श्री झाली जी मंदिर पहुंचकर भगवान की आरती और प्रसादी ग्रहण कर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। मंदिर के पुजारी आचार्य जी ने बताया कि यह अन्नकूट महोत्सव पिछले 98 वर्षों से दीपावली के बाद गोपा अष्टमी के निकट तिथि पर आयोजित किया जा रहा है। मंदिर श्री जमात में 56 भोग आयोजन मंदिर श्री जमात में भी इस मौके पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया। गुरुदेव परम पूज्य ब्रह्मलीन गुरुदेव नंदराम दास खाकी आखाड़ा से चले आ रहे इस परंपरा को वर्तमान में गुरुदेव दीपेंद्र दास के मार्गदर्शन में संपन्न किया जा रहा है। इस वर्ष नेत्रदान महादान समिति के सौजन्य से आयोजित 56 भोग महोत्सव में नताशा गुप्ता (नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़) के नेतृत्व में समाजसेवियों ने इसमें सहभागिता की और अंगदान व नेत्रदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। महिला मंडल द्वारा ठाकुर जी को समर्पित 56 भोग कार्तिक माह के पावन अवसर पर महिला मंडल द्वारा ठाकुर जी को 56 भोग समर्पित किया गया, साथ ही महिला भजन मंडली ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। शाम को ठाकुर जी की आरती और छप्पन भोग प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर महंत दीपेंद्र दास ने बताया कि यह आयोजन नेत्रदान अंगदान महिला मंडल समिति द्वारा ठाकुर जी को समर्पित रहा। इस अवसर पर नताशा मोहित गुप्ता, साक्षी भंडारी, सानू गुप्ता, ज्योति गुप्ता, शिल्पा गुप्ता, गरिमा बंसल, प्रियंका बिहानी सहित महिला मंडल की सदस्य भी उपस्थित रहीं।

नरसिंहगढ़ के श्रीझाली जी और जमात मंदिर में मनाई गोपाष्टमी:भगवान को लगाए 56 भोग, महिला मंडली ने दी भजनों की प्रस्तुति
गोपाष्टमी पर्व पर राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के दो प्रमुख मंदिरों, श्री झाली जी का मंदिर और मंदिर श्री जमात में भव्य छप्पन भोग आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने श्री झाली जी मंदिर पहुंचकर भगवान की आरती और प्रसादी ग्रहण कर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। मंदिर के पुजारी आचार्य जी ने बताया कि यह अन्नकूट महोत्सव पिछले 98 वर्षों से दीपावली के बाद गोपा अष्टमी के निकट तिथि पर आयोजित किया जा रहा है। मंदिर श्री जमात में 56 भोग आयोजन मंदिर श्री जमात में भी इस मौके पर छप्पन भोग का आयोजन किया गया। गुरुदेव परम पूज्य ब्रह्मलीन गुरुदेव नंदराम दास खाकी आखाड़ा से चले आ रहे इस परंपरा को वर्तमान में गुरुदेव दीपेंद्र दास के मार्गदर्शन में संपन्न किया जा रहा है। इस वर्ष नेत्रदान महादान समिति के सौजन्य से आयोजित 56 भोग महोत्सव में नताशा गुप्ता (नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़) के नेतृत्व में समाजसेवियों ने इसमें सहभागिता की और अंगदान व नेत्रदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। महिला मंडल द्वारा ठाकुर जी को समर्पित 56 भोग कार्तिक माह के पावन अवसर पर महिला मंडल द्वारा ठाकुर जी को 56 भोग समर्पित किया गया, साथ ही महिला भजन मंडली ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। शाम को ठाकुर जी की आरती और छप्पन भोग प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर महंत दीपेंद्र दास ने बताया कि यह आयोजन नेत्रदान अंगदान महिला मंडल समिति द्वारा ठाकुर जी को समर्पित रहा। इस अवसर पर नताशा मोहित गुप्ता, साक्षी भंडारी, सानू गुप्ता, ज्योति गुप्ता, शिल्पा गुप्ता, गरिमा बंसल, प्रियंका बिहानी सहित महिला मंडल की सदस्य भी उपस्थित रहीं।