रायसेन में ईसाई समुदाय ने मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव:चर्च में विशेष प्रार्थना के बाद किया चैन डांस, केक काटकर मनाया क्रिसमस
रायसेन में ईसाई समुदाय ने मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव:चर्च में विशेष प्रार्थना के बाद किया चैन डांस, केक काटकर मनाया क्रिसमस
रायसेन शहर के सेंट फ्रांसिस चर्च में मंगलवार रात 12 प्रभु यीशु का जन्मोत्सव ईसाई समुदाय ने धूमधाम से मनाया। क्रिसमस की तैयारी को लेकर चर्च में सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी। क्रिश्चियन समुदाय के लोगों का आना-जाना लगातार शाम तक बना रहा। इस अवसर पर चर्च के परिसर को रंगीन रोशनी से सजाया, यीशु मसीह की जन्म स्थली क्रीप गोशाला बनाकर आकर्षक झांकी सजाई गई, जो धर्मावलंबियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फादर अभिलाष ने बताया कि मंगलवार की रात 12 बजे चर्च में विशेष प्रार्थना हुई और इसके बाद धर्मावलंबियों द्वारा केक काटकर जन्म का उत्सव मनाया गया। लोगों ने क्रिसमस के गीत गाए। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। चर्च परिसर में समाजजनों द्वारा खुशी में नृत्य भी किया। फादर ने बताया कि बुधवार की सुबह चर्च में क्रिसमस को लेकर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। इसमें नगर से लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर बसे ईसाई धर्मावलंबी शामिल होंगे।
रायसेन शहर के सेंट फ्रांसिस चर्च में मंगलवार रात 12 प्रभु यीशु का जन्मोत्सव ईसाई समुदाय ने धूमधाम से मनाया। क्रिसमस की तैयारी को लेकर चर्च में सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी। क्रिश्चियन समुदाय के लोगों का आना-जाना लगातार शाम तक बना रहा। इस अवसर पर चर्च के परिसर को रंगीन रोशनी से सजाया, यीशु मसीह की जन्म स्थली क्रीप गोशाला बनाकर आकर्षक झांकी सजाई गई, जो धर्मावलंबियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फादर अभिलाष ने बताया कि मंगलवार की रात 12 बजे चर्च में विशेष प्रार्थना हुई और इसके बाद धर्मावलंबियों द्वारा केक काटकर जन्म का उत्सव मनाया गया। लोगों ने क्रिसमस के गीत गाए। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। चर्च परिसर में समाजजनों द्वारा खुशी में नृत्य भी किया। फादर ने बताया कि बुधवार की सुबह चर्च में क्रिसमस को लेकर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। इसमें नगर से लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर बसे ईसाई धर्मावलंबी शामिल होंगे।