नेपानगर में जल्द शुरू होगा अंडरपास का काम:स्थानीय लोगों को लंबे समय से था इंतजार, टेंडर जारी

नेपानगर के मातापुर बाजार में रेलवे गेट के पास प्रस्तावित अंडरपास का काम जल्द शुरू होगा। रेलवे अफसरों के मुताबिक, अंडरपास का टेंडर जारी किया जा चुका है। अब जल्द ही इसका काम शुरू करा दिया जाएगा। इलाके में रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे गेट को बंद कर दिया गया था। जो तब से अब तक बंद है। इससे आवागमन के लिए सिर्फ ओवरब्रिज रास्ते के चलते आमजन को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं, व्यापार पर भी सालभर से काफी असर पड़ रहा है। इसी कारण अंडरपास की मांग लगातार की जा रही थी। अंडरपास का काम शुरू होने का स्थानीय लोगों को लंबे समय से इंतजार था। तीसरी और चौथी लाइन का अंडरपास पर असर नहीं पड़ेगा रेलवे ने हाल ही में तीसरी और चौथी लाइन स्वीकृत की है। इसे लेकर कहा जा रहा था कि इससे अंडरपास का काम अटक सकता है, लेकिन रेलवे अफसरों का कहना है कि अंडरपास इस तरह बनाया जाएगा कि तीसरी-चौथी लाइन का काम होने से उस पर कोई असर न पड़े। सालभर से नुकसान उठा रहे व्यापारी, दुकानदार सालभर से मातापुर बाजार स्थित रेलवे गेट बंद है, इससे व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे ने इस गेट को बंद कर दिया था, लेकिन जैसे ही व्यापार प्रभावित होने लगा तो मांग की जाने लगी कि इसे चालू कराया जाए या यहां अंडर पास बनाया जाए। कुछ माह पहले व्यापारियों द्वारा मांग उठाने पर भुसावल रेलवे मंडल डीआरएम ने 12 मार्च को नेपानगर पहुंचकर व्यापारियों से चर्चा की थी। इंजीनियरों को सर्वे के लिए कहा था। सर्वे पूरा कराया गया, फिर बारिश लग गई। तब रेलवे अफसरों ने कहा कि बारिश के बाद यहां काम चालू कराया जाएगा। इसके बाद कुछ प्रक्रियाएं पूरी होने में समय लग गया और अब रेलवे गेट का काम जल्द चालू किए जाने की बात कही जा रही है। पैदल यात्रियों के अंडरपास है प्रस्तावित मातापुर बाजार रेलवे गेट के पास 80 फिट लंबा, 16 फिट चौड़ा और 10 फिट गहरा पैदल यात्रियों के अंडरपास बनाया जाना प्रस्तवित है। कुछ माह पहले इसका सर्वे किया गया था। अंडरपास का निर्माण पैदल यात्रियों के लिए प्रस्तावित है। यहां से कार, बाइक आदि नहीं जा पाएगी। उसके लिए पहले से आरओबी बना हुआ है। अंडरपास का एक छोर गुरुद्वारा के पास होगा जबकि दूसरा छोर प्रेम मोरे की दुकान तक प्रस्तावित है। अंडरपास करीब 3 करोड़ की लागत से बनेगा। इससे व्यापारियों, आमजन को खासा फायदा होगा।

नेपानगर में जल्द शुरू होगा अंडरपास का काम:स्थानीय लोगों को लंबे समय से था इंतजार, टेंडर जारी
नेपानगर के मातापुर बाजार में रेलवे गेट के पास प्रस्तावित अंडरपास का काम जल्द शुरू होगा। रेलवे अफसरों के मुताबिक, अंडरपास का टेंडर जारी किया जा चुका है। अब जल्द ही इसका काम शुरू करा दिया जाएगा। इलाके में रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे गेट को बंद कर दिया गया था। जो तब से अब तक बंद है। इससे आवागमन के लिए सिर्फ ओवरब्रिज रास्ते के चलते आमजन को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वहीं, व्यापार पर भी सालभर से काफी असर पड़ रहा है। इसी कारण अंडरपास की मांग लगातार की जा रही थी। अंडरपास का काम शुरू होने का स्थानीय लोगों को लंबे समय से इंतजार था। तीसरी और चौथी लाइन का अंडरपास पर असर नहीं पड़ेगा रेलवे ने हाल ही में तीसरी और चौथी लाइन स्वीकृत की है। इसे लेकर कहा जा रहा था कि इससे अंडरपास का काम अटक सकता है, लेकिन रेलवे अफसरों का कहना है कि अंडरपास इस तरह बनाया जाएगा कि तीसरी-चौथी लाइन का काम होने से उस पर कोई असर न पड़े। सालभर से नुकसान उठा रहे व्यापारी, दुकानदार सालभर से मातापुर बाजार स्थित रेलवे गेट बंद है, इससे व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे ने इस गेट को बंद कर दिया था, लेकिन जैसे ही व्यापार प्रभावित होने लगा तो मांग की जाने लगी कि इसे चालू कराया जाए या यहां अंडर पास बनाया जाए। कुछ माह पहले व्यापारियों द्वारा मांग उठाने पर भुसावल रेलवे मंडल डीआरएम ने 12 मार्च को नेपानगर पहुंचकर व्यापारियों से चर्चा की थी। इंजीनियरों को सर्वे के लिए कहा था। सर्वे पूरा कराया गया, फिर बारिश लग गई। तब रेलवे अफसरों ने कहा कि बारिश के बाद यहां काम चालू कराया जाएगा। इसके बाद कुछ प्रक्रियाएं पूरी होने में समय लग गया और अब रेलवे गेट का काम जल्द चालू किए जाने की बात कही जा रही है। पैदल यात्रियों के अंडरपास है प्रस्तावित मातापुर बाजार रेलवे गेट के पास 80 फिट लंबा, 16 फिट चौड़ा और 10 फिट गहरा पैदल यात्रियों के अंडरपास बनाया जाना प्रस्तवित है। कुछ माह पहले इसका सर्वे किया गया था। अंडरपास का निर्माण पैदल यात्रियों के लिए प्रस्तावित है। यहां से कार, बाइक आदि नहीं जा पाएगी। उसके लिए पहले से आरओबी बना हुआ है। अंडरपास का एक छोर गुरुद्वारा के पास होगा जबकि दूसरा छोर प्रेम मोरे की दुकान तक प्रस्तावित है। अंडरपास करीब 3 करोड़ की लागत से बनेगा। इससे व्यापारियों, आमजन को खासा फायदा होगा।