प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए 700 बसों में लोग रवाना:टीकमगढ़ में कई ग्राम पंचायत में नहीं पहुंची बसें, इंतजार में सड़क पर खड़े रहे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को छतरपुर जिले के खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन करने जा रहे हैं। कार्यक्रम में टीकमगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों को रिजर्व बसों से खजुराहो तक ले जाया गया है। लोग सुबह 9 बजे से तैयार होकर खड़े रहे, लेकिन कई ग्राम पंचायत में बसें नहीं पहुंची। इस बात को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई। ग्राम पंचायत खाखरोन और सिद्ध गणेश के लोग सुबह से खजुराहो जाने के लिए तैयार हो गए। आसपास की पंचायतों से लोगों को भरकर बसें खजुराहो के लिए रवाना की गई, लेकिन सिद्ध गणेश और खाखरोन में न तो अलग से बस भेजी गई और न ही अन्य बसों में वहां के लोगों को बैठाया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़क पर बस के इंतजार में खड़े रहे। स्थानीय रामकुमार यादव ने बताया कि करीब 100 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष खजुराहो जाने के लिए 9 बजे से खड़े हैं। जिला प्रशासन की ओर से बस का इंतजाम नहीं किया गया। जबकि आसपास की पंचायत में लोगों को ले जाने के लिए रिजर्व बस भेजी गई। एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि भोपाल से तकरीबन 700 से ज्यादा बसें टीकमगढ़ जिले के लिए भेजी गई थीं। बसों को जिले की ग्राम पंचायतों में रात में लगा दिया गया था। आज सुबह से लोग खजुराहो के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित लाडली बहनाओं के लिए व्यवस्था की गई थी। महिला सरपंच ने दिखाई हरी झंडी मोहनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में महिला सरपंच शशि जैन ने हरी झंडी दिखाकर बस को खजुराहो के लिए रवाना किया। सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि पंचायत से करीब 80 लोग खजुराहो के लिए रवाना हुए हैं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए 700 बसों में लोग रवाना:टीकमगढ़ में कई ग्राम पंचायत में नहीं पहुंची बसें, इंतजार में सड़क पर खड़े रहे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को छतरपुर जिले के खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन करने जा रहे हैं। कार्यक्रम में टीकमगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों को रिजर्व बसों से खजुराहो तक ले जाया गया है। लोग सुबह 9 बजे से तैयार होकर खड़े रहे, लेकिन कई ग्राम पंचायत में बसें नहीं पहुंची। इस बात को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई। ग्राम पंचायत खाखरोन और सिद्ध गणेश के लोग सुबह से खजुराहो जाने के लिए तैयार हो गए। आसपास की पंचायतों से लोगों को भरकर बसें खजुराहो के लिए रवाना की गई, लेकिन सिद्ध गणेश और खाखरोन में न तो अलग से बस भेजी गई और न ही अन्य बसों में वहां के लोगों को बैठाया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़क पर बस के इंतजार में खड़े रहे। स्थानीय रामकुमार यादव ने बताया कि करीब 100 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष खजुराहो जाने के लिए 9 बजे से खड़े हैं। जिला प्रशासन की ओर से बस का इंतजाम नहीं किया गया। जबकि आसपास की पंचायत में लोगों को ले जाने के लिए रिजर्व बस भेजी गई। एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि भोपाल से तकरीबन 700 से ज्यादा बसें टीकमगढ़ जिले के लिए भेजी गई थीं। बसों को जिले की ग्राम पंचायतों में रात में लगा दिया गया था। आज सुबह से लोग खजुराहो के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित लाडली बहनाओं के लिए व्यवस्था की गई थी। महिला सरपंच ने दिखाई हरी झंडी मोहनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में महिला सरपंच शशि जैन ने हरी झंडी दिखाकर बस को खजुराहो के लिए रवाना किया। सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि पंचायत से करीब 80 लोग खजुराहो के लिए रवाना हुए हैं।