बरेली में घर में घुसकर दबंगों ने लगाई आग:पीड़िता ने आग का बनाया वीडियो, पड़ोसियों पर लगाया आग लगाने का आरोप
बरेली के विशारतगंज में दबंगों ने घर में घुसकर आग लगा दी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसियों ने उसके घर में घुसकर आग लगाई है। मामूली कहासुनी के बाद पड़ोसियों ने छप्पर को आग के हवाले कर दिया। पीड़ित परिवार ने घटना का वीडियो भी बनाया है। आगजनी की घटना के बाद परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर में घुसकर छप्पर में लगाई आग विशारतगंज के गुलाबनगर में असलम के घर में घुसकर पड़ोसी रिजवान और रिहान ने आग लगा लगा दी। असलम के छप्पर में आग लगने से वहां रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है। वही आग से भैंस भी जल गई है। असलम के पड़ोसी रिजवान और रिहान ने बकरी को पीट दिया था। जिस वजह से विवाद हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि रिजवान और रिहान ने असलम के छप्पर में आग लगा दी। जिसके बाद रिजवान और रिहान उनके घर में घुस आए और उनके छप्पर में आग लगा दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी विशारतगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके घर का खर्च भैस का दूध बेचकर चलता था। अब उस पर भी संकट खड़ा हो गया है। क्योंकि भैंस आग की चपेट में आने से झुलस गई है।
