रायगढ़ में आज 3 हजार शिक्षक अवकाश पर रहेंगे:वेतन विसंगति समेत 5 मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन, कई बार कर चुके हैं आंदोलन

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एलबी संवर्ग के 3 हजार शिक्षक गुरुवार को अवकाश पर रहेंगे। अपनी मांगों को लेकर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में धरना देंगे। इसके लिए शिक्षकों के एलबी संवर्ग ने लगभग सभी तैयारियां कर ली हैं। बताया जा रहा है कि पिछले सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षकों के संगठन ने नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करने समेत कई मांगों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन दिया था। लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर 24 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन करने की जानकारी दी थी। ऐसे में गुरुवार को जिले के एलबी संवर्ग के 3000 से अधिक शिक्षक एलबी संवर्ग एक दिन का अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। सभी जिलों में होगा विरोध प्रदर्शन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में रायगढ़ जिला संयोजक नेतराम साहू, भोजराम पटेल, सचिदानंद पटेल, नोहर सिंह सिदार, गुरुदेव राठौर, सपना दुबे, गायत्री ठाकुर, बिनेश भगत ने भी सभी एलबी संवर्ग के शिक्षकों को इस आंदोलन में हिस्सा लेने कहा है। यह है पांच सूत्रीय मांगें 1. सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जाए। 2. समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जाए। 3. पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें। केंद्र सरकार के 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के सामान 33 साल में पूरे पेंशन के स्थान पर 20 साल में पूरे पेंशन का प्रावधान किया जाए। 4. उच्च न्यायालय बिलासपुर की डबल बेंच ने याचिका पर कहा था कि, सभी पात्र एलबी संवर्ग शिक्षकों के लिए पदोन्नति-समयमान वेतनमान का विभागीय आदेश किया जाए। 5. शिक्षक और कर्मचारियों को केंद्र के सामान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए। जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ / सीजीपीएफ खाते में किया जाए।

रायगढ़ में आज 3 हजार शिक्षक अवकाश पर रहेंगे:वेतन विसंगति समेत 5 मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन, कई बार कर चुके हैं आंदोलन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एलबी संवर्ग के 3 हजार शिक्षक गुरुवार को अवकाश पर रहेंगे। अपनी मांगों को लेकर शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में धरना देंगे। इसके लिए शिक्षकों के एलबी संवर्ग ने लगभग सभी तैयारियां कर ली हैं। बताया जा रहा है कि पिछले सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षकों के संगठन ने नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करने समेत कई मांगों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन दिया था। लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर 24 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन करने की जानकारी दी थी। ऐसे में गुरुवार को जिले के एलबी संवर्ग के 3000 से अधिक शिक्षक एलबी संवर्ग एक दिन का अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। सभी जिलों में होगा विरोध प्रदर्शन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में रायगढ़ जिला संयोजक नेतराम साहू, भोजराम पटेल, सचिदानंद पटेल, नोहर सिंह सिदार, गुरुदेव राठौर, सपना दुबे, गायत्री ठाकुर, बिनेश भगत ने भी सभी एलबी संवर्ग के शिक्षकों को इस आंदोलन में हिस्सा लेने कहा है। यह है पांच सूत्रीय मांगें 1. सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जाए। 2. समतुल्य वेतनमान में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जाए। 3. पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें। केंद्र सरकार के 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के सामान 33 साल में पूरे पेंशन के स्थान पर 20 साल में पूरे पेंशन का प्रावधान किया जाए। 4. उच्च न्यायालय बिलासपुर की डबल बेंच ने याचिका पर कहा था कि, सभी पात्र एलबी संवर्ग शिक्षकों के लिए पदोन्नति-समयमान वेतनमान का विभागीय आदेश किया जाए। 5. शिक्षक और कर्मचारियों को केंद्र के सामान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए। जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ / सीजीपीएफ खाते में किया जाए।