रायगढ़ में जिंदल के खिलाफ 4 घंटे विरोध प्रदर्शन:7 गांव के ग्रामीण हुए शामिल, कहा गरम स्लैग से हर दिन लोग हो रहे परेशान, अधिकारी बोले सुधर जाएगी व्यवस्था
रायगढ़ में जिंदल के खिलाफ 4 घंटे विरोध प्रदर्शन:7 गांव के ग्रामीण हुए शामिल, कहा गरम स्लैग से हर दिन लोग हो रहे परेशान, अधिकारी बोले सुधर जाएगी व्यवस्था
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के पतरापाली में स्थित जिंदल स्टील एंड प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री के खिलाफ करीब सात गांव के ग्रामीणों ने आज विरोध जताया। सुबह करीब नौ बजे से काफी संख्या में ग्रामीण परसदा के स्लैग यार्ड के पास पहुंच गए और यार्ड का गेट बंद कर वहीं धरना प्रदर्शन करने लगे। उनकी मांग थी कि गरम स्लैग जो जिंदल फैक्ट्री से यार्ड में लाया जा रहा है, उसे ढंक कर लाए और उन भारी वाहनों की रफ्तार तेज न हो। ग्रामीण काफी देर तक यहां बैठकर अपना विरोध जता रहे थे। बाद में जब इसकी जानकारी जिंदल फैक्ट्री के अधिकारियों को लगी, तो वे मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाईश दी। जहां उन्होंने व्यवस्था सुधारने की बात कही, तब तकरीबन एक बजे ग्रामीणों ने अपना विरोध खत्म किया।
इन गांव के लोग हुए शामिल
बताया जा रहा है कि जिंदल फैक्ट्री से जब ट्रक में गरम स्लैग निकलकर यार्ड लाया जाता था, तो रास्ते के कई गांव के लोगों के साथ ही राहगिरों को भी परेशानी होती थी। ऐसे में आज परसदा, मुरारीपाली, डोंगाढकेल, केराझर, किरोड़ीमल नगर, चिराईपानी व उच्चभिट्ठी के ग्रामीणों ने विरोध जताया। उनका यह भी कहना था कि स्लैग का सड़कों में गिरने और भारी वाहनों के कारण सड़क की हालत भी खराब होते जा रही है। कई बार बोले पर फैक्ट्री प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया
आज विरोध कर रहे गुलशन पटेल ने बताया कि इससे पहले जिंदल के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के लिए आवेदन दिए थे, लगभग दो से तीन बार बोल चुके, लेकिन उसके बाद भी उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि गरम स्लैग का सड़कों पर गिरने से हर कोई परेशान था। हर दिन करीब 40-50 वाहनें जिंदल से गरम स्लैग लेकर निकलती थी। इस वजह से करीब सात गांव के ग्रामीणों ने आज परसदा स्लैग यार्ड के सामने विरोध जताया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों से हो गया समझौता
इस संबंध में जनसपंर्क महाप्रबंधक हेमंत वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे विरोध की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश दी गई है। व्यवस्था सुधार लिया जाएगा। जिसके बाद समझौता हो गया और विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के पतरापाली में स्थित जिंदल स्टील एंड प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री के खिलाफ करीब सात गांव के ग्रामीणों ने आज विरोध जताया। सुबह करीब नौ बजे से काफी संख्या में ग्रामीण परसदा के स्लैग यार्ड के पास पहुंच गए और यार्ड का गेट बंद कर वहीं धरना प्रदर्शन करने लगे। उनकी मांग थी कि गरम स्लैग जो जिंदल फैक्ट्री से यार्ड में लाया जा रहा है, उसे ढंक कर लाए और उन भारी वाहनों की रफ्तार तेज न हो। ग्रामीण काफी देर तक यहां बैठकर अपना विरोध जता रहे थे। बाद में जब इसकी जानकारी जिंदल फैक्ट्री के अधिकारियों को लगी, तो वे मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाईश दी। जहां उन्होंने व्यवस्था सुधारने की बात कही, तब तकरीबन एक बजे ग्रामीणों ने अपना विरोध खत्म किया।
इन गांव के लोग हुए शामिल
बताया जा रहा है कि जिंदल फैक्ट्री से जब ट्रक में गरम स्लैग निकलकर यार्ड लाया जाता था, तो रास्ते के कई गांव के लोगों के साथ ही राहगिरों को भी परेशानी होती थी। ऐसे में आज परसदा, मुरारीपाली, डोंगाढकेल, केराझर, किरोड़ीमल नगर, चिराईपानी व उच्चभिट्ठी के ग्रामीणों ने विरोध जताया। उनका यह भी कहना था कि स्लैग का सड़कों में गिरने और भारी वाहनों के कारण सड़क की हालत भी खराब होते जा रही है। कई बार बोले पर फैक्ट्री प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया
आज विरोध कर रहे गुलशन पटेल ने बताया कि इससे पहले जिंदल के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के लिए आवेदन दिए थे, लगभग दो से तीन बार बोल चुके, लेकिन उसके बाद भी उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि गरम स्लैग का सड़कों पर गिरने से हर कोई परेशान था। हर दिन करीब 40-50 वाहनें जिंदल से गरम स्लैग लेकर निकलती थी। इस वजह से करीब सात गांव के ग्रामीणों ने आज परसदा स्लैग यार्ड के सामने विरोध जताया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों से हो गया समझौता
इस संबंध में जनसपंर्क महाप्रबंधक हेमंत वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे विरोध की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाईश दी गई है। व्यवस्था सुधार लिया जाएगा। जिसके बाद समझौता हो गया और विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया है।