श्रीनाथजी के दर्शन के लिए निकले द्वारकाधीश:बीड़ नर्मदा आश्रम में होगी प्राण-प्रतिष्ठा, सेगांव में पहला पड़ाव
श्रीनाथजी के दर्शन के लिए निकले द्वारकाधीश:बीड़ नर्मदा आश्रम में होगी प्राण-प्रतिष्ठा, सेगांव में पहला पड़ाव
खरगोन के बीड़ स्थित मां नर्मदा विश्रांति मंदिर में भगवान द्वारकाधीश की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। भगवान की पाषाण प्रतिमा के श्रीनाथजी के दर्शन कराने देव प्रबोधिनी एकादशी पर मंगलवार को नाथद्वारा तक पदयात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा नर्मदा भक्त डॉ. पीएस कापसे के नेतृत्व में लगभग 900 किलोमीटर दूर नाथद्वारा पहुंचेगी। वहां श्रीनाथजी की प्रतिमा के दर्शन कराकर नर्मदा भक्त लौटेंगे। यात्रा में शहर सहित क्षेत्र के 25 गांव के लगभग 500 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने रथ को धक्का देकर आगे बढ़ाया। आयोजकों ने बताया यात्रा लगभग सवा महीने में श्रीनाथद्वारा पहुंचेगी। श्रीनाथद्वारा से लौटने के बाद नर्मदा विश्रांति मंदिर की सातवीं मंजिल पर भगवान द्वारकाधीश के साथ महालक्ष्मी की समारोहपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा होगी। पहले दिन यात्रा लगभग 45 किलोमीटर की दूरी तय कर जिले के लालबाई फूलबाई मंदिर सेगांव पहुंची है। यहां पहला पड़ाव है। आगे बड़वानी, धार, अलीराजपुर होकर आगे मार्ग में बढ़ेगी। नर्मदा विश्रांति मंदिर की 7वीं मंजिल पर होगी प्राण प्रतिष्ठा आश्रम से जुड़ी विजयलक्ष्मी सावले ने बताया बीड आश्रम में सुबह आरती के बाद रथयात्रा को श्रद्धालुओं ने धक्का देकर गांव के काकड़ तक गाते बजाते ले गए। यहां से विदाई के बाद अब 18 पदयात्री श्रद्धालु शामिल है। सेगांव पड़ाव पर शहर के नर्मदा भक्त पदयात्रियों के लिए भोजन सेवा के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रों के फोटोज...
खरगोन के बीड़ स्थित मां नर्मदा विश्रांति मंदिर में भगवान द्वारकाधीश की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। भगवान की पाषाण प्रतिमा के श्रीनाथजी के दर्शन कराने देव प्रबोधिनी एकादशी पर मंगलवार को नाथद्वारा तक पदयात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा नर्मदा भक्त डॉ. पीएस कापसे के नेतृत्व में लगभग 900 किलोमीटर दूर नाथद्वारा पहुंचेगी। वहां श्रीनाथजी की प्रतिमा के दर्शन कराकर नर्मदा भक्त लौटेंगे। यात्रा में शहर सहित क्षेत्र के 25 गांव के लगभग 500 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने रथ को धक्का देकर आगे बढ़ाया। आयोजकों ने बताया यात्रा लगभग सवा महीने में श्रीनाथद्वारा पहुंचेगी। श्रीनाथद्वारा से लौटने के बाद नर्मदा विश्रांति मंदिर की सातवीं मंजिल पर भगवान द्वारकाधीश के साथ महालक्ष्मी की समारोहपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा होगी। पहले दिन यात्रा लगभग 45 किलोमीटर की दूरी तय कर जिले के लालबाई फूलबाई मंदिर सेगांव पहुंची है। यहां पहला पड़ाव है। आगे बड़वानी, धार, अलीराजपुर होकर आगे मार्ग में बढ़ेगी। नर्मदा विश्रांति मंदिर की 7वीं मंजिल पर होगी प्राण प्रतिष्ठा आश्रम से जुड़ी विजयलक्ष्मी सावले ने बताया बीड आश्रम में सुबह आरती के बाद रथयात्रा को श्रद्धालुओं ने धक्का देकर गांव के काकड़ तक गाते बजाते ले गए। यहां से विदाई के बाद अब 18 पदयात्री श्रद्धालु शामिल है। सेगांव पड़ाव पर शहर के नर्मदा भक्त पदयात्रियों के लिए भोजन सेवा के लिए पहुंच रहे हैं। यात्रों के फोटोज...