फसल बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि आज

बैतूल| भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत रबी मौसम 2024-25 के लिए समस्त ऋणी एवं अऋणी कृषकों को बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक आनंद बड़ोनिया ने बताया जिले में अधिसूचित फसल गेहूं सिंचित के लिए 615, असिंचित के लिए 375, चना के लिए 480 और राई सरसों के लिए 459 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि किसानों को फसल बीमा के लिए देय है। उन्होंने सभी ऋणी एवं अऋणी किसानों को अपने नजदीकी बैंक शाखा या सीएसी सेंटर में जाकर रबी मौसम में बोई गई गेहूं एवं चना फसल का बीमा कराने का अनुरोध किया है।

Jan 10, 2025 - 03:37
 0  6
फसल बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि आज
बैतूल| भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत रबी मौसम 2024-25 के लिए समस्त ऋणी एवं अऋणी कृषकों को बीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक आनंद बड़ोनिया ने बताया जिले में अधिसूचित फसल गेहूं सिंचित के लिए 615, असिंचित के लिए 375, चना के लिए 480 और राई सरसों के लिए 459 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि किसानों को फसल बीमा के लिए देय है। उन्होंने सभी ऋणी एवं अऋणी किसानों को अपने नजदीकी बैंक शाखा या सीएसी सेंटर में जाकर रबी मौसम में बोई गई गेहूं एवं चना फसल का बीमा कराने का अनुरोध किया है।