संकल्प महाविद्यालय मे आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
अनूपपुर
खेल कूद हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है जो हमें स्वस्थ बनाने मे अहम् भूमिका अदा करता है | इसी लक्ष्य को लेकर जिला मुख्यालय स्थित संकल्प महाविद्यालय मे आज विद्यार्थियों द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ अनूपपुर जिला रक्षित निरीक्षक एवं जिला यातायात प्रभारी श्रीमति ज्योति दुबे जी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा कबड्डी, 100मी. दौड़, बोरा दौड़, वॉलीबाल, खो- खो, बैडमिंटन, शतरंज, आदि का आयोजन किया गया | जिसमे समस्त विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ खेल गतिविधि मे भाग लिया गया | महाविद्यालय के संचालक अंकित शुक्ला द्वारा बच्चो को जीवन मे खेल के महत्व के विषय मे बताया तथा बच्चो को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया | महाविद्यालय मे पढ़ाई के साथ- साथ शारीरिक एवं मानसिक उद्देश्य से समय समय पर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है | अंचल क्षेत्रोे मे भी गतिविधिया विद्यार्थियों को शैक्षणिक स्तर पर एक अलग ही आयाम प्रदान करती है जिसकी शुरुआत संकल्प महाविद्यालय द्वारा की गई है