सामाजिक समरसता के लिए शपथ समारोह 8 को:यादव समाज के पंच परमेश्वर लेंगे शपथ, कुरीतियों से दूर रहने के लिए करेंगे प्रेरित

अशोकनगर में यादव समाज सामाजिक उत्थान के लिए नई पहल करने जा रहा है। समाज में फैली कुरितियों को मिटाने और सामाजिक समरसता बनाए रखने के उद्देश्य से जिले भर के प्रमुख 30 लोगों का चयन किया गया है। ये लोग रविवार को पंच परमेश्वर के रूप में शपथ लेंगे और समाज के लोगों के सामने नेक कार्य करने की प्रतिबद्धता जताएंगे। ये शपथ समारोह श्री कृष्ण संस्थान में दोपहर 1 बजे से आयोजित होगा। अखिल भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष केपी यादव सेमरा ने बताया कि आजकल समाज में कई प्रकार की कुरीतियां बढ़ रही हैं, जो समाज और नई पीढ़ी के लिए घातक साबित हो सकती हैं। इन कुरीतियों को रोकने के लिए पंच परमेश्वर कार्य करेंगे, जो गांव-गांव जाकर लोगों को इन कुरीतियों से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा वे समाज में वर्षों से चली आ रही कुप्रथाओं को भी समाप्त करने का प्रयास करेंगे। आपसी सहमति से सुलझाएंगे विवाद साथ ही पंच परमेश्वर आपसी मतभेदों और विवादों के समाधान के लिए भी काम करेंगे। उनका उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि समाज में किसी भी प्रकार का वाद विवाद उत्पन्न न हो। जिन लोगों के बीच पहले से कोई मतभेद या विवाद हैं, वे आपसी सहमति से उसे सुलझाने का काम करेंगे। इस प्रयास से समाज के लोग न केवल विवादों से मुक्त होंगे, बल्कि उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे, जिससे उनका आर्थिक बोझ भी कम होगा।

सामाजिक समरसता के लिए शपथ समारोह 8 को:यादव समाज के पंच परमेश्वर लेंगे शपथ, कुरीतियों से दूर रहने के लिए करेंगे प्रेरित
अशोकनगर में यादव समाज सामाजिक उत्थान के लिए नई पहल करने जा रहा है। समाज में फैली कुरितियों को मिटाने और सामाजिक समरसता बनाए रखने के उद्देश्य से जिले भर के प्रमुख 30 लोगों का चयन किया गया है। ये लोग रविवार को पंच परमेश्वर के रूप में शपथ लेंगे और समाज के लोगों के सामने नेक कार्य करने की प्रतिबद्धता जताएंगे। ये शपथ समारोह श्री कृष्ण संस्थान में दोपहर 1 बजे से आयोजित होगा। अखिल भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष केपी यादव सेमरा ने बताया कि आजकल समाज में कई प्रकार की कुरीतियां बढ़ रही हैं, जो समाज और नई पीढ़ी के लिए घातक साबित हो सकती हैं। इन कुरीतियों को रोकने के लिए पंच परमेश्वर कार्य करेंगे, जो गांव-गांव जाकर लोगों को इन कुरीतियों से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा वे समाज में वर्षों से चली आ रही कुप्रथाओं को भी समाप्त करने का प्रयास करेंगे। आपसी सहमति से सुलझाएंगे विवाद साथ ही पंच परमेश्वर आपसी मतभेदों और विवादों के समाधान के लिए भी काम करेंगे। उनका उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि समाज में किसी भी प्रकार का वाद विवाद उत्पन्न न हो। जिन लोगों के बीच पहले से कोई मतभेद या विवाद हैं, वे आपसी सहमति से उसे सुलझाने का काम करेंगे। इस प्रयास से समाज के लोग न केवल विवादों से मुक्त होंगे, बल्कि उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे, जिससे उनका आर्थिक बोझ भी कम होगा।