अब घुटने के दर्द के लिए UKR तकनीक नई उम्मीद:जीएमसी भोपाल ने विशेषज्ञों ने साझा की जानकारी
घुटने के दर्द से परेशान मरीजों के लिए राहत की नई किरण लेकर आई है यूनिकॉम्पार्टमेंटल नी रिप्लेसमेंट (UKR) तकनीक। इस अत्याधुनिक सर्जरी से अब सिर्फ घुटने के प्रभावित हिस्से को ही रिप्लेस किया जाता है, जिससे मरीजों को कम दर्द, तेज रिकवरी और पहले जैसी स्वाभाविक मूवमेंट मिल रही है। इसी तकनीक की जानकारी और प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शनिवार को जीएमसी भोपाल द्वारा भोपाल ऑर्थोपेडिक सर्जन्स सोसाइटी (BOSS) के सहयोग से तथा एमपी आर्थ्रोप्लास्टी सोसाइटी (MPAS) और एमपीआईओए (MPIOA) के तत्वावधान में "UKR डे स्कूल एवं लाइव सर्जरी वर्कशॉप" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंदौर के प्रसिद्ध जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. हेमंत मंडोवरा ने प्रतिभागियों को नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। वर्कशॉप में UKR सर्जरी की बारीकियों, सर्जिकल प्रिसिशन और बेहतर क्लिनिकल परिणामों पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत विशेषज्ञों के लेक्चर और पैनल डिस्कशन से हुई, जिसमें प्रदेशभर के अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन शामिल हुए। इसके बाद लाइव सर्जरी सेशन में डॉक्टरों ने वास्तविक ऑपरेशन प्रक्रिया को देखा और UKR सर्जरी के हर चरण को करीब से समझा। साथ ही, हैंड्स-ऑन सॉ बोन वर्कशॉप में सर्जनों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी गई। डॉ. हेमंत मंडोवरा ने बताया, “UKR तकनीक घुटने के केवल प्रभावित हिस्से को बदलती है। यह सर्जरी न सिर्फ सटीक और सुरक्षित है, बल्कि इससे मरीज को कम दर्द होता है और वह बहुत जल्दी अपने सामान्य जीवन में लौट सकता है।” गांधी मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष गोहिया ने कहा कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य अधिक से अधिक सर्जनों को इस उन्नत तकनीक से परिचित कराना है ताकि वे इसे अपनी प्रैक्टिस में लागू कर सकें। उन्होंने बताया, “UKR उन मरीजों के लिए वरदान है, जो शुरुआती या एक हिस्से के आर्थराइटिस से पीड़ित हैं। इस तकनीक से पूरा घुटना नहीं, बल्कि केवल प्रभावित भाग रिप्लेस किया जाता है, जिससे रिकवरी बहुत तेज़ होती है। इस अवसर पर डॉ. शीतल गुप्ता और डॉ. अनुराग तिवारी ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम डॉक्टरों के बीच ज्ञान-विनिमय और नई तकनीकों के प्रसार में अहम भूमिका निभाते हैं।
घुटने के दर्द से परेशान मरीजों के लिए राहत की नई किरण लेकर आई है यूनिकॉम्पार्टमेंटल नी रिप्लेसमेंट (UKR) तकनीक। इस अत्याधुनिक सर्जरी से अब सिर्फ घुटने के प्रभावित हिस्से को ही रिप्लेस किया जाता है, जिससे मरीजों को कम दर्द, तेज रिकवरी और पहले जैसी स्वाभाविक मूवमेंट मिल रही है। इसी तकनीक की जानकारी और प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शनिवार को जीएमसी भोपाल द्वारा भोपाल ऑर्थोपेडिक सर्जन्स सोसाइटी (BOSS) के सहयोग से तथा एमपी आर्थ्रोप्लास्टी सोसाइटी (MPAS) और एमपीआईओए (MPIOA) के तत्वावधान में "UKR डे स्कूल एवं लाइव सर्जरी वर्कशॉप" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंदौर के प्रसिद्ध जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. हेमंत मंडोवरा ने प्रतिभागियों को नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। वर्कशॉप में UKR सर्जरी की बारीकियों, सर्जिकल प्रिसिशन और बेहतर क्लिनिकल परिणामों पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत विशेषज्ञों के लेक्चर और पैनल डिस्कशन से हुई, जिसमें प्रदेशभर के अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन शामिल हुए। इसके बाद लाइव सर्जरी सेशन में डॉक्टरों ने वास्तविक ऑपरेशन प्रक्रिया को देखा और UKR सर्जरी के हर चरण को करीब से समझा। साथ ही, हैंड्स-ऑन सॉ बोन वर्कशॉप में सर्जनों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी गई। डॉ. हेमंत मंडोवरा ने बताया, “UKR तकनीक घुटने के केवल प्रभावित हिस्से को बदलती है। यह सर्जरी न सिर्फ सटीक और सुरक्षित है, बल्कि इससे मरीज को कम दर्द होता है और वह बहुत जल्दी अपने सामान्य जीवन में लौट सकता है।” गांधी मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष गोहिया ने कहा कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य अधिक से अधिक सर्जनों को इस उन्नत तकनीक से परिचित कराना है ताकि वे इसे अपनी प्रैक्टिस में लागू कर सकें। उन्होंने बताया, “UKR उन मरीजों के लिए वरदान है, जो शुरुआती या एक हिस्से के आर्थराइटिस से पीड़ित हैं। इस तकनीक से पूरा घुटना नहीं, बल्कि केवल प्रभावित भाग रिप्लेस किया जाता है, जिससे रिकवरी बहुत तेज़ होती है। इस अवसर पर डॉ. शीतल गुप्ता और डॉ. अनुराग तिवारी ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम डॉक्टरों के बीच ज्ञान-विनिमय और नई तकनीकों के प्रसार में अहम भूमिका निभाते हैं।