चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन वीएन अंबाड़े को हटाया:बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के बाद सरकार का एक्शन; शुभरंजन को जिम्मेदारी
चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन वीएन अंबाड़े को हटाया:बांधवगढ़ में हाथियों की मौत के बाद सरकार का एक्शन; शुभरंजन को जिम्मेदारी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले में प्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन वीएन अंबाड़े पर गाज गिरी है। शासन ने गुरुवार देर शाम उन्हें इस पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर वित्त एवं बजट शाखा के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक शुभरंजन सेन को प्रदेश का नया चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन नियुक्त किया गया है। पिछले 16 महीने में यह दूसरा मौका है, जब वन्यप्राणियों की मौत पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को हटाया गया है। इससे पहले 6 चीतों की मौत पर तत्कालीन चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस चौहान को 17 जुलाई 2023 को हटाया गया था। हालांकि, अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल इसे अंबाड़े का प्रमोशन बता रहे हैं। उनका कहना है- अंबाड़े का प्रमोशन हुआ है। वन बल प्रमुख बनने से पहले वन विकास निगम में भी रहना पड़ता है। इसलिए हाथियों की मौत के मामले से उनकी पोस्टिंग को जोड़ना गलत है। दूसरी ओर, सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव जुलाई 2025 में रिटायर होंगे। वन विकास निगम के एमडी बनाए गए अंबाड़े का रिटायरमेंट फरवरी 2026 में है। यह खबर भी पढ़िए... बांधवगढ़ में 10वें हाथी की मौत, जंगल में बेहोश होकर गिर पड़ा बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 21 दिन पहले दो और हाथियों ने दम तोड़ दिया। दोपहर में 9वें हाथी और शाम को दसवें हाथी की मौत हुई। इसके दो दिन पहले चार, तीन दिन पहले भी चार हाथियों ने दम तोड़ दिया था। पूरी खबर पढ़िए
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले में प्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन वीएन अंबाड़े पर गाज गिरी है। शासन ने गुरुवार देर शाम उन्हें इस पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर वित्त एवं बजट शाखा के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक शुभरंजन सेन को प्रदेश का नया चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन नियुक्त किया गया है। पिछले 16 महीने में यह दूसरा मौका है, जब वन्यप्राणियों की मौत पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को हटाया गया है। इससे पहले 6 चीतों की मौत पर तत्कालीन चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस चौहान को 17 जुलाई 2023 को हटाया गया था। हालांकि, अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल इसे अंबाड़े का प्रमोशन बता रहे हैं। उनका कहना है- अंबाड़े का प्रमोशन हुआ है। वन बल प्रमुख बनने से पहले वन विकास निगम में भी रहना पड़ता है। इसलिए हाथियों की मौत के मामले से उनकी पोस्टिंग को जोड़ना गलत है। दूसरी ओर, सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव जुलाई 2025 में रिटायर होंगे। वन विकास निगम के एमडी बनाए गए अंबाड़े का रिटायरमेंट फरवरी 2026 में है। यह खबर भी पढ़िए... बांधवगढ़ में 10वें हाथी की मौत, जंगल में बेहोश होकर गिर पड़ा बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 21 दिन पहले दो और हाथियों ने दम तोड़ दिया। दोपहर में 9वें हाथी और शाम को दसवें हाथी की मौत हुई। इसके दो दिन पहले चार, तीन दिन पहले भी चार हाथियों ने दम तोड़ दिया था। पूरी खबर पढ़िए