तेंदुए ने कोठे में घुसकर गाय का किया शिकार:पिपरिया गांव में दहशत में लोग; वन विभाग ने बढ़ाई गश्त, ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह

छिंदवाड़ा के मोरडोंगरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वनग्राम पिपरिया में तेंदुए के हमले से दहशत फैल गई है। यहां एक तेंदुए ने किसान सियाराम उर्फ नज़र लाल शीलू के खेत में बने कोठे में बंधी गाय पर हमला कर उसे मार डाला। घटना के बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर मुआवजा प्रकरण तैयार किया है और इलाके में पेट्रोलिंग तेज कर दी है। वन विभाग के अनुसार, तेंदुआ रात के समय कोठे में घुस गया और वहां बंधी गाय का शिकार किया। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। मौके पर पहुंचा वन अमला सूचना मिलने पर परिक्षेत्र सहायक मोरडोंगरी शत्रुसूदन मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और नियमानुसार मुआवजा प्रकरण तैयार किया। गश्त कर दी गई सलाह वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। मौके पर वनरक्षक स्नेहा प्रजापति, पंकज सोनी, सौरभ सिंह चौहान, रवीन्द्र सोनी और शैलेन्द्र बाडीवार ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अकेले खेतों की ओर न जाएं ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से तेंदुए की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे गांव में डर है। वन विभाग ने लोगों से रात में सतर्क रहने, अकेले खेतों की ओर नहीं जाने और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर बांधकर रखने की अपील की है।

Nov 20, 2025 - 06:23
 0  0
तेंदुए ने कोठे में घुसकर गाय का किया शिकार:पिपरिया गांव में दहशत में लोग; वन विभाग ने बढ़ाई गश्त, ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह
छिंदवाड़ा के मोरडोंगरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वनग्राम पिपरिया में तेंदुए के हमले से दहशत फैल गई है। यहां एक तेंदुए ने किसान सियाराम उर्फ नज़र लाल शीलू के खेत में बने कोठे में बंधी गाय पर हमला कर उसे मार डाला। घटना के बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर मुआवजा प्रकरण तैयार किया है और इलाके में पेट्रोलिंग तेज कर दी है। वन विभाग के अनुसार, तेंदुआ रात के समय कोठे में घुस गया और वहां बंधी गाय का शिकार किया। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। मौके पर पहुंचा वन अमला सूचना मिलने पर परिक्षेत्र सहायक मोरडोंगरी शत्रुसूदन मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और नियमानुसार मुआवजा प्रकरण तैयार किया। गश्त कर दी गई सलाह वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। मौके पर वनरक्षक स्नेहा प्रजापति, पंकज सोनी, सौरभ सिंह चौहान, रवीन्द्र सोनी और शैलेन्द्र बाडीवार ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अकेले खेतों की ओर न जाएं ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से तेंदुए की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे गांव में डर है। वन विभाग ने लोगों से रात में सतर्क रहने, अकेले खेतों की ओर नहीं जाने और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर बांधकर रखने की अपील की है।