त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर सक्रिय प्रशासन:शहर में किसी भी संदिग्ध की पुलिस को दें सूचना, टीम कार्रवाई में नहीं लगाएगी देर
त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर सक्रिय प्रशासन:शहर में किसी भी संदिग्ध की पुलिस को दें सूचना, टीम कार्रवाई में नहीं लगाएगी देर
दीपावली त्योहार को लेकर शहर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय है। लोगों को आगाह किया जा रहा है कि, किसी भी तरह से व्यक्ति संदिग्ध नजर आए तो तुरंत पुलिस थाने में सूचना दें। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। इसको लेकर देर शाम कोतवाली पुलिस बाजार में निकली और व्यापारियों सहित आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं पुलिस ने दीपावली पर्व को लेकर व्यापारियों को अपने सामान की निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। टीआई धीरेंद्र मिश्रा का कहना है कि, पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने में देर नहीं लगाएगी। पुलिस ने टाउनहॉल से लेकर पटवा तिराहे पर सर्राफा बाजार, सुपर मार्केट और किलाचौक सहित मैन बाजार में भ्रमण किया। इसके अलावा पुलिस ने शहर में पॉइंट बड़ा दिए है। वहीं आतिशबाजी की दुकानों के लिए, कटोरा ताल और डगरई बायपास पर जगह निर्धारित की है। लाइसेंस प्राप्त करने के आज से दुकानें लगेंगी। बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का सामान बेचने पर कार्रवाई होगी।
दीपावली त्योहार को लेकर शहर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय है। लोगों को आगाह किया जा रहा है कि, किसी भी तरह से व्यक्ति संदिग्ध नजर आए तो तुरंत पुलिस थाने में सूचना दें। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। इसको लेकर देर शाम कोतवाली पुलिस बाजार में निकली और व्यापारियों सहित आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं पुलिस ने दीपावली पर्व को लेकर व्यापारियों को अपने सामान की निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। टीआई धीरेंद्र मिश्रा का कहना है कि, पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने में देर नहीं लगाएगी। पुलिस ने टाउनहॉल से लेकर पटवा तिराहे पर सर्राफा बाजार, सुपर मार्केट और किलाचौक सहित मैन बाजार में भ्रमण किया। इसके अलावा पुलिस ने शहर में पॉइंट बड़ा दिए है। वहीं आतिशबाजी की दुकानों के लिए, कटोरा ताल और डगरई बायपास पर जगह निर्धारित की है। लाइसेंस प्राप्त करने के आज से दुकानें लगेंगी। बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का सामान बेचने पर कार्रवाई होगी।