बरगी की टनल देखने पहुंचीं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी:डेल्हा में नहर का किया निरीक्षण; डेढ़ किमी जाने के बाद भी नहीं देख सकी कंक्रीट वर्क का काम
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने बरगी व्यपवर्तन परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन 3 किलोमीटर लंबी टनल के काम का निरीक्षण किया। हालांकि वो डेढ़ किमी पैदल चलने का बावजूद कंक्रीट वर्क नहीं देख सकीं। प्रदेश की नगरीय विकास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को मैहर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान डेल्हा पहुंच कर बरगी परियोजना के तहत बन रही टनल के काम का निरीक्षण किया। उन्होंने काम की क्वालिटी और गति देखी। साथ ही वहां मौजूद तकनीकी अमले से सवाल जवाब किए। राज्यमंत्री कंक्रीट वर्क देखने के लिए 3 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन टनल में लगभग डेढ़ किलोमीटर तक चलकर गईं लेकिन फिर भी उन्हें उस पॉइंट से पहले ही रुकना पड़ा। मौके पर मौजूद परियोजना के ईई एनके राय से उन्होंने पूछा कि कंक्रीट वर्क कहां है? ईई ने उन्हें बताया कि जिस पॉइंट पर कंक्रीट वर्क हुआ है वहां पानी भरा हुआ है। यह जानने के बाद राज्यमंत्री यह कहकर वापस लौट गईं कि वे वह पॉइंट खाली होने के बाद दोबारा आएंगी। जिले की डेलहा ग्राम पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन बरगी ब्यपर्तन परियोजना की रीवा शाखा नहर की कुल लंबाई 24 किलोमीटर की है। लगभग 229 करोड़ 27 लाख की लागत से बन रही इस नहर का निर्माणकार्य अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाना है। 24 किलाेमीटर लंबी इस नहर में 3 किलोमीटर लंबी टनल का काम प्रगति पर है। बरगी की 24 किमी लंबी इस नहर के बन जाने से मैहर जिले के 16 गांव लाभान्वित होंगे। इन गांवों की 24 सौ हेक्टेयर जमीन सिंचित हो जाएगी।
