रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर मेघदूत का सेवा कार्य:निरंजनपुर आंगनवाड़ी में मेडिकल कैंप लगाया, कैल्शियम, आयरन, टॉनिक के साथ ही दलिया-गुड़ भी बांटा

रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर मेघदूत ने 7 जनवरी को आंगनवाड़ी निरंजनपुर में मेडिकल कैंप लगाया। सब्जी मंडी के मंदिर में लगे इस कैंप में गर्भवती व ग़रीब महिलाओं को क्लब के माध्यम से एजी रजनीश जायसवाल द्वारा कैल्शियम, आयरन, मल्टीविटामिन के कैप्सूल एवं टॉनिक वितरित किए गए। रोटेरियन आशमा मल्होत्रा द्वारा दलिया तथा रोटेरियन विनय गुप्ता द्वारा गुड़ भी वितरित किया गया। इस अवसर पर लगभग सौ महिलाओं को ये सभी सामग्री वितरित की गईं। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मनीष शर्मा, विनय गुप्ता, आश्मा मल्होत्रा एवं रचना शुक्ला उपस्थित रहीं।

रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर मेघदूत का सेवा कार्य:निरंजनपुर आंगनवाड़ी में मेडिकल कैंप लगाया, कैल्शियम, आयरन, टॉनिक के साथ ही दलिया-गुड़ भी बांटा
रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर मेघदूत ने 7 जनवरी को आंगनवाड़ी निरंजनपुर में मेडिकल कैंप लगाया। सब्जी मंडी के मंदिर में लगे इस कैंप में गर्भवती व ग़रीब महिलाओं को क्लब के माध्यम से एजी रजनीश जायसवाल द्वारा कैल्शियम, आयरन, मल्टीविटामिन के कैप्सूल एवं टॉनिक वितरित किए गए। रोटेरियन आशमा मल्होत्रा द्वारा दलिया तथा रोटेरियन विनय गुप्ता द्वारा गुड़ भी वितरित किया गया। इस अवसर पर लगभग सौ महिलाओं को ये सभी सामग्री वितरित की गईं। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मनीष शर्मा, विनय गुप्ता, आश्मा मल्होत्रा एवं रचना शुक्ला उपस्थित रहीं।