14 साल से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार:सिंगरौली पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से पकड़ा

सिंगरौली जिले की जयंत पुलिस ने 14 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लालू कोल (34) के खिलाफ विंध्य नगर थाने में चोरी और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था। लालू कोल सीधी जिले के खुटेली गांव का रहने वाला है। बैढ़न न्यायालय में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था। कोर्ट के बार-बार बुलाने के बावजूद वह पेश नहीं हुआ। पिछले साल 8 अप्रैल को पुलिस ने उसे पकड़ा था, लेकिन वह फिर फरार हो गया। जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने नकद इनाम भी घोषित किया था। दो दिन पहले सूचना मिली थी कि आरोपी आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में छिपा हुआ है। पुलिस ने वहां से गिरफ्तार कर उसे सिंगरौली ले आई। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार, गोरबी चौकी प्रभारी भूपेंद्र पाठक, सहायक उप निरीक्षक सतीश दीक्षित, श्याम बिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह और प्रधान आरक्षित नरेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।

14 साल से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार:सिंगरौली पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से पकड़ा
सिंगरौली जिले की जयंत पुलिस ने 14 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लालू कोल (34) के खिलाफ विंध्य नगर थाने में चोरी और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था। लालू कोल सीधी जिले के खुटेली गांव का रहने वाला है। बैढ़न न्यायालय में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था। कोर्ट के बार-बार बुलाने के बावजूद वह पेश नहीं हुआ। पिछले साल 8 अप्रैल को पुलिस ने उसे पकड़ा था, लेकिन वह फिर फरार हो गया। जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने नकद इनाम भी घोषित किया था। दो दिन पहले सूचना मिली थी कि आरोपी आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में छिपा हुआ है। पुलिस ने वहां से गिरफ्तार कर उसे सिंगरौली ले आई। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार, गोरबी चौकी प्रभारी भूपेंद्र पाठक, सहायक उप निरीक्षक सतीश दीक्षित, श्याम बिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह और प्रधान आरक्षित नरेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।