उज्जैन में जुमे की नमाज से पहले फ्लैग मार्च:संवेदनशील एरिये में उतरा भारी पुलिस बल, एएसपी ने कहा-इंटरनल सुरक्षा पर फोकस
उज्जैन के संवेदनशील इलाकों में शुक्रवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें 150 से अधिक पुलिस कर्मी, घुड़सवार, कमांडो, पुलिस के वाहन, शस्त्र धारी महिला और पुरुष पुलिस कर्मी शामिल हुए। फ्लैग मार्च सुबह करीब 8 बजे तोपखाना से शुरू हुआ और विभिन्न इलाकों से होता हुआ महाकाल मंदिर के पास चार धाम इलाके में खत्म हुआ। आज जुमे की नमाज भी है। देश में युद्ध के हालात के बीच शहर में सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जो तोपखाना से शुरू हुआ और नलिया बाखल बेगमबाग, महाकाल लोक द्वार होता हुआ चार धाम पर समाप्त हुआ। इस दौरान एएसपी नितेश भार्गव के साथ सीएसपी सुमित अग्रवाल और टीआई, बीडीडीएस की टीम, पुलिस बेंड भी शामिल रहा। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हालत को देखते हुए इंटरनल सुरक्षा को लेकर हम फोकस कर रहे हैं, सीमा पर सेना सुरक्षा कर रही है तो हम आंतरिक सुरक्षा कर रह हैं। शहर में सोशल मीडिया में गलत मैसेज और माहौल बिगाड़ने का काम करने वालो की धरपकड़ भी कर रहे हैं। आज संवेदनशील एरिये और भीड़भाड़ वाली जगह पर मार्च निकाला है। जिसमें आम लोगों से शांति की अपील की गई है।
उज्जैन के संवेदनशील इलाकों में शुक्रवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। जिसमें 150 से अधिक पुलिस कर्मी, घुड़सवार, कमांडो, पुलिस के वाहन, शस्त्र धारी महिला और पुरुष पुलिस कर्मी शामिल हुए। फ्लैग मार्च सुबह करीब 8 बजे तोपखाना से शुरू हुआ और विभिन्न इलाकों से होता हुआ महाकाल मंदिर के पास चार धाम इलाके में खत्म हुआ। आज जुमे की नमाज भी है। देश में युद्ध के हालात के बीच शहर में सौहार्द और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जो तोपखाना से शुरू हुआ और नलिया बाखल बेगमबाग, महाकाल लोक द्वार होता हुआ चार धाम पर समाप्त हुआ। इस दौरान एएसपी नितेश भार्गव के साथ सीएसपी सुमित अग्रवाल और टीआई, बीडीडीएस की टीम, पुलिस बेंड भी शामिल रहा। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हालत को देखते हुए इंटरनल सुरक्षा को लेकर हम फोकस कर रहे हैं, सीमा पर सेना सुरक्षा कर रही है तो हम आंतरिक सुरक्षा कर रह हैं। शहर में सोशल मीडिया में गलत मैसेज और माहौल बिगाड़ने का काम करने वालो की धरपकड़ भी कर रहे हैं। आज संवेदनशील एरिये और भीड़भाड़ वाली जगह पर मार्च निकाला है। जिसमें आम लोगों से शांति की अपील की गई है।