भोपाल में जमीन विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या:भाई और भतीजों पर लगे वारदात के आरोप, पत्नी बोली मेरे अपंग पति के साथ धोखा किया
भोपाल में जमीन विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या:भाई और भतीजों पर लगे वारदात के आरोप, पत्नी बोली मेरे अपंग पति के साथ धोखा किया
भोपाल के गुनगा इलाके में पांव से विकलांग किसान की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात को तीन एकड़ जमीन के विवाद को लेकर अंजाम दिया गया है। हत्या के आरोप मृतक के भाई और भतीजों पर लगे हैं। गुनगा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुलिस के मुताबिक बनवारीलाल ठाकुर पुत्र चेन सिंह ठाकुर (47) काछी बरखेड़ा के रहने वाले थे। वहीं उनकी जमीन थी और खेती किसानी करते थे। उनका एक बेटा है जो अपनी नानी के पास रहता है। उनकी पत्नी और वह घर में अकेले रहते थे। घर के करीब ही मृतक के भाई भूजमल सिंह रहते हैं। मृतक की पत्नी का आरोप है कि तीन एकड़ जमीन के तुकड़े को लेकर उनके पति का और भूजमल सिंह तथा उनके परिवार का विवाद चल रहा था। सुलाह के बहाने घर बुलाकर हत्या की मृतक की पत्नी समीक्षा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे खाना खाने के बाद पति घर में बैठे थे। तभी भूजमल ने बेटे बंटी से पति को अपने घर बुलाया। जमीन विवाद में बात करने के बहाने उन्हें बुलाया गया था। जहां बातचीत के दौरान हुए विवाद में भूजमल उसके बेटे बंटी सिंह, मनीष दूसरे भाई बैशराम उसका बेटा रजत और संदीप ने मिलकर पति पर लाठी, डंडे और फर्से से हमला कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत घायल को ग्रामीणों की मदद से प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर गुनगा पुलिस ने मर्ग कायम कर किया, इसके बाद हत्या की एफआईआर दर्ज की गई। शव को गुरुवार की दोपहर को पीएम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
भोपाल के गुनगा इलाके में पांव से विकलांग किसान की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात को तीन एकड़ जमीन के विवाद को लेकर अंजाम दिया गया है। हत्या के आरोप मृतक के भाई और भतीजों पर लगे हैं। गुनगा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुलिस के मुताबिक बनवारीलाल ठाकुर पुत्र चेन सिंह ठाकुर (47) काछी बरखेड़ा के रहने वाले थे। वहीं उनकी जमीन थी और खेती किसानी करते थे। उनका एक बेटा है जो अपनी नानी के पास रहता है। उनकी पत्नी और वह घर में अकेले रहते थे। घर के करीब ही मृतक के भाई भूजमल सिंह रहते हैं। मृतक की पत्नी का आरोप है कि तीन एकड़ जमीन के तुकड़े को लेकर उनके पति का और भूजमल सिंह तथा उनके परिवार का विवाद चल रहा था। सुलाह के बहाने घर बुलाकर हत्या की मृतक की पत्नी समीक्षा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि बुधवार की रात करीब 8:30 बजे खाना खाने के बाद पति घर में बैठे थे। तभी भूजमल ने बेटे बंटी से पति को अपने घर बुलाया। जमीन विवाद में बात करने के बहाने उन्हें बुलाया गया था। जहां बातचीत के दौरान हुए विवाद में भूजमल उसके बेटे बंटी सिंह, मनीष दूसरे भाई बैशराम उसका बेटा रजत और संदीप ने मिलकर पति पर लाठी, डंडे और फर्से से हमला कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत घायल को ग्रामीणों की मदद से प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर गुनगा पुलिस ने मर्ग कायम कर किया, इसके बाद हत्या की एफआईआर दर्ज की गई। शव को गुरुवार की दोपहर को पीएम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।