रीवा में नाबालिग से रेप का आरोपी पुणे से गिरफ्तार:घर से लापता हुई थी नाबालिग; पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद किया

रीवा जिले की बिछिया पुलिस ने शनिवार को नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया। आरोपी अर्जुन कोल को रीवा लाया गया, जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि 8 जून को नाबालिग के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता को पुणे से बरामद किया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर पुणे ले गया और वहां अपनी पत्नी बताकर रखा, जहां उसने कई बार रेप किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ीं। हिरासत में लिए गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया।

Jun 29, 2025 - 10:52
 0  3
रीवा में नाबालिग से रेप का आरोपी पुणे से गिरफ्तार:घर से लापता हुई थी नाबालिग; पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद किया
रीवा जिले की बिछिया पुलिस ने शनिवार को नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया। आरोपी अर्जुन कोल को रीवा लाया गया, जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि 8 जून को नाबालिग के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता को पुणे से बरामद किया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर पुणे ले गया और वहां अपनी पत्नी बताकर रखा, जहां उसने कई बार रेप किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ीं। हिरासत में लिए गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया।