दोस्त की पत्नी को वापस लाने गए युवक की मौत:तीन महीने पहले प्रेमी संग भागी थी; ग्रामीणों ने पीटा, गुमटी के पास मिला शव
खिलचीपुर के कुलीखेड़ा रोड पर सोमवार शाम दोस्त की पत्नी को प्रेमी के पास से वापस लेने गए एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक की पहचान मांगीलाल मेघवाल (30), निवासी बद्दुखेड़ी, के रूप में हुई है। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर मेघवाल समाज ने देर रात तक शव को कार में रखकर थाने में प्रदर्शन दिया। हालात को देखते हुए एएसपी सहित 3 थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि मांगीलाल की हत्या की गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने देर रात मामला दर्ज करते हुए, 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। दोस्त की पत्नी को वापस लाने गया था मांगीलाल
जानकारी के अनुसार, तीन महीने पहले जीरापुर निवासी पवन सेन (40) की पत्नी हेमलता (35) अपने प्रेमी कमल सेन, निवासी जेतपुरा खुर्द के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद महिला के पहले पति पवन सेन ने जीरापुर थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद हेमलता ने कमल सेन से दूसरी शादी कर ली। सोमवार को पवन सेन अपने दोस्त मांगीलाल मेघवाल के साथ पत्नी को वापस लाने जीरापुर से बाइक से जेतपुरा खुर्द पहुंचा। पति-पत्नी को थाने ले गए ग्रामीण, दोस्त की हुई मौत
महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे, जिसे मांगीलाल मेघवाल चला रहा था। महिला के शोर मचाने पर कमल सेन और उसके साथियों ने पीछा किया। कुलीखेड़ा के पास बाइक रोककर दोनों की पिटाई की। इस दौरान महिला बाइक से गिर गई। कमल सेन और उसके साथी हेमलता और पवन सेन को खिलचीपुर थाने ले गए, जबकि मांगीलाल को वहीं छोड़ दिया। गुमटी के पास पड़ा मिला शव
शाम 4 बजे स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी कि कुलीखेड़ा की एक गुमटी के पास मांगीलाल का शव पड़ा है। पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा, जहां शाम 6 बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चचेरे भाई ने कमल सेन और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस 4 को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
रात सवा 11 बजे एडिशनल एसपी सहित जीरापुर, भोजपुर और लाइन से पुलिस बल पहुंचा। पीड़ित परिवार की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 को हिरासत में लिया गया। एसडीओपी आनंद राय और टीआई जितेंद्र मवाई की समझाइश के बाद सुबह 8 बजे परिजन शव लेकर गांव रवाना हुए।
खिलचीपुर के कुलीखेड़ा रोड पर सोमवार शाम दोस्त की पत्नी को प्रेमी के पास से वापस लेने गए एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक की पहचान मांगीलाल मेघवाल (30), निवासी बद्दुखेड़ी, के रूप में हुई है। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर मेघवाल समाज ने देर रात तक शव को कार में रखकर थाने में प्रदर्शन दिया। हालात को देखते हुए एएसपी सहित 3 थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि मांगीलाल की हत्या की गई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने देर रात मामला दर्ज करते हुए, 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। दोस्त की पत्नी को वापस लाने गया था मांगीलाल
जानकारी के अनुसार, तीन महीने पहले जीरापुर निवासी पवन सेन (40) की पत्नी हेमलता (35) अपने प्रेमी कमल सेन, निवासी जेतपुरा खुर्द के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद महिला के पहले पति पवन सेन ने जीरापुर थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद हेमलता ने कमल सेन से दूसरी शादी कर ली। सोमवार को पवन सेन अपने दोस्त मांगीलाल मेघवाल के साथ पत्नी को वापस लाने जीरापुर से बाइक से जेतपुरा खुर्द पहुंचा। पति-पत्नी को थाने ले गए ग्रामीण, दोस्त की हुई मौत
महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे, जिसे मांगीलाल मेघवाल चला रहा था। महिला के शोर मचाने पर कमल सेन और उसके साथियों ने पीछा किया। कुलीखेड़ा के पास बाइक रोककर दोनों की पिटाई की। इस दौरान महिला बाइक से गिर गई। कमल सेन और उसके साथी हेमलता और पवन सेन को खिलचीपुर थाने ले गए, जबकि मांगीलाल को वहीं छोड़ दिया। गुमटी के पास पड़ा मिला शव
शाम 4 बजे स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी कि कुलीखेड़ा की एक गुमटी के पास मांगीलाल का शव पड़ा है। पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा, जहां शाम 6 बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के चचेरे भाई ने कमल सेन और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस 4 को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
रात सवा 11 बजे एडिशनल एसपी सहित जीरापुर, भोजपुर और लाइन से पुलिस बल पहुंचा। पीड़ित परिवार की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 को हिरासत में लिया गया। एसडीओपी आनंद राय और टीआई जितेंद्र मवाई की समझाइश के बाद सुबह 8 बजे परिजन शव लेकर गांव रवाना हुए।