सरपंच पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग:बालाघाट में सरपंच संघ ने ज्ञापन सौंपा, 1 अगस्त को गर्रा पंचायत बंद करने का ऐलान किया

बालाघाट में सरपंच संघ अध्यक्ष और गर्रा पंचायत सरपंच वैभवसिंह बिसेन पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार की मौजूदगी में सरपंच संघ प्रतिनिधियों ने बैठक की। इस बैठक में आरोपियों पर संगठित अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही 1 अगस्त को गर्रा पंचायत को बंद करने का ऐलान किया गया। सरपंच ने शराब दुकान का अतिक्रमण हटाने आवेदन दिया था घटना 29 जुलाई की है जब सरपंच वैभवसिंह बिसेन ने पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर पंचायत की आबादी में बने भवन और शराब दुकान के अतिक्रमण को हटाने के हाईकोर्ट के आदेश के पालन के लिए आवेदन सौंपा था। उसी दिन रात में आधा दर्जन से अधिक हमलावर दो वाहनों से सरपंच के घर पहुंचे थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज सरपंच की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ राजू मिश्रा सहित अन्य आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह की घटना पर पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी का माहौल है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिले में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना आमजन की सुरक्षा और शांति के लिए खतरा है। इस पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि मामले में एसपी से चर्चा हुई है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जल्द की जाएगी। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर भविष्य में कोई बड़ा निर्णय लेंगे।

Jul 31, 2025 - 15:52
 0  6
सरपंच पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग:बालाघाट में सरपंच संघ ने ज्ञापन सौंपा, 1 अगस्त को गर्रा पंचायत बंद करने का ऐलान किया
बालाघाट में सरपंच संघ अध्यक्ष और गर्रा पंचायत सरपंच वैभवसिंह बिसेन पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार की मौजूदगी में सरपंच संघ प्रतिनिधियों ने बैठक की। इस बैठक में आरोपियों पर संगठित अपराध की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही 1 अगस्त को गर्रा पंचायत को बंद करने का ऐलान किया गया। सरपंच ने शराब दुकान का अतिक्रमण हटाने आवेदन दिया था घटना 29 जुलाई की है जब सरपंच वैभवसिंह बिसेन ने पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर पंचायत की आबादी में बने भवन और शराब दुकान के अतिक्रमण को हटाने के हाईकोर्ट के आदेश के पालन के लिए आवेदन सौंपा था। उसी दिन रात में आधा दर्जन से अधिक हमलावर दो वाहनों से सरपंच के घर पहुंचे थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज सरपंच की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ राजू मिश्रा सहित अन्य आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह की घटना पर पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी का माहौल है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिले में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना आमजन की सुरक्षा और शांति के लिए खतरा है। इस पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि मामले में एसपी से चर्चा हुई है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जल्द की जाएगी। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर भविष्य में कोई बड़ा निर्णय लेंगे।