11 किमी पैदल चलकर जल चढ़ाने कुबेरेश्वरधाम पहुंचे हजारों कांवड़िए:6 अगस्त को निकलेगी कांवड़ यात्रा; 8 अगस्त तक चलेगा मेला, हेलिकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा
सीहोर में सावन के पहले सोमवार पर कुबेरेश्वर धाम पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त धाम पहुंचे। सीवन नदी से कुबेरेश्वरधाम तक कांवड़ लेकर जाने वाले शिवभक्तों का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया। कांवड़ मेला एक माह तक चलेगा और 8 अगस्त को समाप्त होगा। इसके साथ ही 6 अगस्त को सीवनघाट से सुबह 9 बजे भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में कुबेरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित प्रदीप मिश्रा भी शामिल होंगे। 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु धाम पर पहुंचे यात्रा सीवन नदी से लगभग 11 किलोमीटर पैदल चलकर धाम तक जाएगी। वहां भव्य आरती की जाएगी और बाबा को जल अर्पित किया जाएगा। सावन महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुभ माना जाता है। रविवार को करीब 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु धाम पर पहुंचे। प्रदोष काल में लाखों की संख्या में कांवड़िए सीवन नदी के तट से कुबेरेश्वरधाम पहुंचेंगे। इस बार कांवड़ यात्रा में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। लाखों श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी वितरण की व्यवस्था कांवड़ यात्रा में दो दर्जन से ज्यादा डीजे और झांकियां शामिल रहेंगी। धाम पर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देश पर भोजन पंडाल बनाया गया है। यहां लाखों श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई है। विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा और अन्य ने श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया। मनोज दीक्षित ने बताया कि कुबेरेश्वर धाम का कांवड़ मेला हर साल भक्तों के लिए विशेष अवसर होता है।
