नर्मदापुरम में स्वास्थ्य विभाग के डीटीसी केंद्र से जनरेटर गायब:चोरी होने की आशंका; वैक्सीन स्टोर का था जनरेटर, सीएमएचओ करवा रहे जांच

नर्मदापुरम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के पास स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र (डीटीसी) से टीकाकरण शाखा का लाखों रुपए कीमत का जनरेटर गायब हो गया है। यह जनरेटर कोल्ड चेन वैक्सीन स्टोर से जुड़ा था और तकनीकी खराबी के कारण कई सालों से डीटीसी भवन में बंद कमरे में रखा था। जनरेटर कब और कैसे गायब हुआ, इसकी जानकारी किसी भी कर्मचारी को नहीं लगी। जनरेटर नहीं मिलने पर जिला टीकाकरण अधिकारी ने सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गहलोत को पत्र लिखकर जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। जांच का जिम्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) को सौंपा गया है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि जनरेटर चोरी हुआ है या किसी अन्य कारण से हटा दिया गया। 2010 से बंद पड़ा था जनरेटर, चोरी की आशंका जानकारी के अनुसार, वर्ष 2010-11 में जब नया वैक्सीन स्टोर भवन में शिफ्ट हुआ था, तब एक नया जनरेटर खरीदा गया था। पुराने किर्लोस्कर कंपनी का मैनुअल जनरेटर डीटीसी में रख दिया गया था। करीब 22 साल पुराना यह जनरेटर अब इस्तेमाल में नहीं था, लेकिन लंबे समय से वहीं रखा हुआ था। हाल ही में जब उसे वहां नहीं पाया गया, तो चोरी की आशंका जताई जा रही है। पिछले साल पानी भर गया था साल 2024 में भारी बारिश के दौरान डीटीसी में पानी भर गया था, जिससे एसी, वाटर कूलर, अलमारी और जनरेटर सहित कई उपकरण खराब हो गए थे। जलभराव के बाद नगर पालिका द्वारा पीछे से पानी निकासी की व्यवस्था की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान जनरेटर गायब हुआ हो सकता है। सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गहलोत ने पुष्टि की कि टीकाकरण अधिकारी से जनरेटर के संबंध में पत्र मिला है और जांच समिति बना दी गई है। समिति की रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि यह लापरवाही है या चोरी का मामला।

Aug 4, 2025 - 07:34
 0  3
नर्मदापुरम में स्वास्थ्य विभाग के डीटीसी केंद्र से जनरेटर गायब:चोरी होने की आशंका; वैक्सीन स्टोर का था जनरेटर, सीएमएचओ करवा रहे जांच
नर्मदापुरम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के पास स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र (डीटीसी) से टीकाकरण शाखा का लाखों रुपए कीमत का जनरेटर गायब हो गया है। यह जनरेटर कोल्ड चेन वैक्सीन स्टोर से जुड़ा था और तकनीकी खराबी के कारण कई सालों से डीटीसी भवन में बंद कमरे में रखा था। जनरेटर कब और कैसे गायब हुआ, इसकी जानकारी किसी भी कर्मचारी को नहीं लगी। जनरेटर नहीं मिलने पर जिला टीकाकरण अधिकारी ने सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गहलोत को पत्र लिखकर जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। जांच का जिम्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) को सौंपा गया है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि जनरेटर चोरी हुआ है या किसी अन्य कारण से हटा दिया गया। 2010 से बंद पड़ा था जनरेटर, चोरी की आशंका जानकारी के अनुसार, वर्ष 2010-11 में जब नया वैक्सीन स्टोर भवन में शिफ्ट हुआ था, तब एक नया जनरेटर खरीदा गया था। पुराने किर्लोस्कर कंपनी का मैनुअल जनरेटर डीटीसी में रख दिया गया था। करीब 22 साल पुराना यह जनरेटर अब इस्तेमाल में नहीं था, लेकिन लंबे समय से वहीं रखा हुआ था। हाल ही में जब उसे वहां नहीं पाया गया, तो चोरी की आशंका जताई जा रही है। पिछले साल पानी भर गया था साल 2024 में भारी बारिश के दौरान डीटीसी में पानी भर गया था, जिससे एसी, वाटर कूलर, अलमारी और जनरेटर सहित कई उपकरण खराब हो गए थे। जलभराव के बाद नगर पालिका द्वारा पीछे से पानी निकासी की व्यवस्था की गई थी। आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान जनरेटर गायब हुआ हो सकता है। सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गहलोत ने पुष्टि की कि टीकाकरण अधिकारी से जनरेटर के संबंध में पत्र मिला है और जांच समिति बना दी गई है। समिति की रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि यह लापरवाही है या चोरी का मामला।