सास-बहू का विवाद में बहू पर दर्ज हुआ केस:सास की पिटाई का वीडियो सामने पर पुलिस ने की कार्रवाई, 6 दिन बाद लिखा मुकदमा

इटावा के भरथना क्षेत्र के मोतीगंज में सास-बहू के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है। वीडियो में 65 वर्षीय वृद्धा विशुन कुमारी को उनकी छोटी बहू प्रगति पोरवाल द्वारा पीटते हुए देखा जा सकता है। दैनिक भास्कर पर खबर प्रसारित होने पर पुलिस ने सास की तरफ नहीं मुकदमा दर्ज किया। मामला 5 अगस्त की दोपहर का है। किसी बात को लेकर सास-बहू में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसके बाद बहू प्रगति ने थाने में तहरीर देकर सास और जेठ विशाल पोरवाल पर दहेज की मांग और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने 6 अगस्त को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन, वीडियो वायरल होने और समाचार दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने के बाद, सोमवार को सास विशुन कुमारी की ओर से बहू प्रगति के खिलाफ भी मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस की पुष्टि एसपी ग्रामीण श्रीचंद ने बताया कि सास-बहू विवाद का वीडियो सामने आया है। सास की तहरीर के आधार पर बहू के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जेठ का आरोप जेठ विशाल पोरवाल ने आरोप लगाया कि उनकी मां को बहू प्रगति और छोटे भाई अभिषेक पोरवाल (सहायक अध्यापक) मिलकर लगातार परेशान करते हैं। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को भी प्रगति ने मां के साथ मारपीट की और उल्टा दहेज व मारपीट का झूठा केस दर्ज करवा दिया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच में जुटी है।

Aug 12, 2025 - 07:53
 0  5
सास-बहू का विवाद में बहू पर दर्ज हुआ केस:सास की पिटाई का वीडियो सामने पर पुलिस ने की कार्रवाई, 6 दिन बाद लिखा मुकदमा
इटावा के भरथना क्षेत्र के मोतीगंज में सास-बहू के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है। वीडियो में 65 वर्षीय वृद्धा विशुन कुमारी को उनकी छोटी बहू प्रगति पोरवाल द्वारा पीटते हुए देखा जा सकता है। दैनिक भास्कर पर खबर प्रसारित होने पर पुलिस ने सास की तरफ नहीं मुकदमा दर्ज किया। मामला 5 अगस्त की दोपहर का है। किसी बात को लेकर सास-बहू में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसके बाद बहू प्रगति ने थाने में तहरीर देकर सास और जेठ विशाल पोरवाल पर दहेज की मांग और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने 6 अगस्त को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन, वीडियो वायरल होने और समाचार दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने के बाद, सोमवार को सास विशुन कुमारी की ओर से बहू प्रगति के खिलाफ भी मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस की पुष्टि एसपी ग्रामीण श्रीचंद ने बताया कि सास-बहू विवाद का वीडियो सामने आया है। सास की तहरीर के आधार पर बहू के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जेठ का आरोप जेठ विशाल पोरवाल ने आरोप लगाया कि उनकी मां को बहू प्रगति और छोटे भाई अभिषेक पोरवाल (सहायक अध्यापक) मिलकर लगातार परेशान करते हैं। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को भी प्रगति ने मां के साथ मारपीट की और उल्टा दहेज व मारपीट का झूठा केस दर्ज करवा दिया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच में जुटी है।