सहारनपुर में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा...मौत:सुबह काम के लिए निकला था युवक, चालक ट्रक छोड़कर फरार
सहारनपुर के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर एक बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे के पास की दुकानों से लोग दौड़कर आए। लेकिन चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। मामला थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र का है। थाना बिहारीगढ़ के गांव सुंदरपुर का रहने वाले ओमपाल का बेटा हिमांशु सुबह घर से काम के लिए निकला था। जैसे ही हिमांशु बाइक से मनोहरपुर के पास पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उसको पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक करीब 10 फिट तक उछला और सड़क पर गिर गया। वहीं, चालक ने ट्रक नहीं रोका और उसे रौंद दिया। लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि उसका सिर सड़क पर लगा। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। लेकिन जैसे लोग ट्रक चालक को पकड़ने के लिए गए तो वो अपना वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। हालांकि बाद में मृतक युवक की पहचान हो गई थी। वहीं, पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और परिवार के लोगों ने शव को देखकर चींखना चिल्लाना शुरू कर दिया। ग्रामीण भी पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा। आरोपी ट्रक छोड़कर भाग गया है।
