औरैया के दिबियापुर रोड पर चोरों का धावा:ई-रिक्शा शोरूम से बाइक और नकदी चोरी, व्यापारियों में रोष

औरैया के दिबियापुर रोड पर चोरों ने एक ई-रिक्शा शोरूम को निशाना बनाया। नरायनपुर स्थित बाला जी मंदिर के सामने एलजी गार्डन के मालिक लालजी कुशवाहा के मकान में स्थित शोरूम से चोर बाइक और नकदी ले गए। चोरों ने रात में शोरूम के मुख्य गेट का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। यह घटना व्यस्त मार्ग पर हुई, जहां रात में भी लोगों और वाहनों की आवाजाही रहती है। मंगलवार सुबह 6 बजे घटना की जानकारी मिली। लालजी कुशवाहा ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने पुलिस गश्त की कमी पर नाराजगी जताई है। व्यापारियों का कहना है कि इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस नियंत्रण नहीं कर पा रही है। उन्होंने चोरों की जल्द गिरफ्तारी और माल की बरामदगी की मांग की है।

Aug 12, 2025 - 07:53
 0  17
औरैया के दिबियापुर रोड पर चोरों का धावा:ई-रिक्शा शोरूम से बाइक और नकदी चोरी, व्यापारियों में रोष
औरैया के दिबियापुर रोड पर चोरों ने एक ई-रिक्शा शोरूम को निशाना बनाया। नरायनपुर स्थित बाला जी मंदिर के सामने एलजी गार्डन के मालिक लालजी कुशवाहा के मकान में स्थित शोरूम से चोर बाइक और नकदी ले गए। चोरों ने रात में शोरूम के मुख्य गेट का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। यह घटना व्यस्त मार्ग पर हुई, जहां रात में भी लोगों और वाहनों की आवाजाही रहती है। मंगलवार सुबह 6 बजे घटना की जानकारी मिली। लालजी कुशवाहा ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने पुलिस गश्त की कमी पर नाराजगी जताई है। व्यापारियों का कहना है कि इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस नियंत्रण नहीं कर पा रही है। उन्होंने चोरों की जल्द गिरफ्तारी और माल की बरामदगी की मांग की है।