हरतालिका तीज पर सौभाग्येश्वर मंदिर में महिलाओं की भीड़:रात 12 बजे से लम्बी लाइनों में लगकर पूजन करने पहुंची महिलाएं

हरितालिका तीज पर उज्जैन के श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर में सोमवार रात 11 बजे पंचामृत पूजन के साथ दर्शन का क्रम शुरू हुआ, जो मंगलवार रात 12 बजे तक चलेगा। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं और शिव-पार्वती की पूजा कर रही हैं। मान्यता है कि हरितालिका तीज व्रत को रखने से सुहाग की लंबी उम्र की कामना पूरी होती है। उज्जैन नगर के प्रसिद्ध चौरासी महादेव मंदिर में से एक पटनी बाजार स्थित श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर है, जो 61वें स्थान पर आता है। यहां हरितालिका तीज पर पूजन का विशेष महत्व माना जाता है। इस मंदिर में सोमवार रात से ही चहल-पहल है। महिलाएं पूजा-अर्चना के लिए यहां आ रही हैं। इस दौरान महिलाएं कथा सुनेंगी और शिव-पार्वती का विशेष पूजन करेंगी। मान्यता है कि विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य और अविवाहित युवतियां उत्तम वर की कामना से इस व्रत को रखती हैं। बालू के शिवलिंग की होगी पूजा पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन बालू (रेत) से बने शिवलिंग का पूजन विशेष फलदायी होता है। सुहागिन महिलाएं पूर्व दिशा की ओर मुख कर, अविवाहित कन्याएं उत्तर दिशा की ओर मुख कर और सभी कामनाओं की सिद्धि के लिए महिलाएं पश्चिम दिशा की ओर मुख कर पूजन करती हैं। 24 घंटे खुला रहेगा मंदिर हरितालिका तीज पर श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। मंदिर में आज रात 12 बजे तक पूजा-अर्चना होगी। इस दौरान नगर सहित देश, प्रदेश की महिलाएं व युवतियां दर्शन, पूजन एवं कथा श्रवण करने के लिए श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगी। मंदिर के शासकीय पुजारी पं. प्रवीण पंड्या, पं. राजेश पंड्या एवं मंडल संयोजक संजय बांठिया ने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार भाद्र माह की शुक्ल पक्ष की हस्त नक्षत्र युक्त तृतीया तिथि में महिलाएं निराहार व निर्जल रहकर सौभाग्य की कामना करती हैं।

Aug 26, 2025 - 10:17
 0  3
हरतालिका तीज पर सौभाग्येश्वर मंदिर में महिलाओं की भीड़:रात 12 बजे से लम्बी लाइनों में लगकर पूजन करने पहुंची महिलाएं
हरितालिका तीज पर उज्जैन के श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर में सोमवार रात 11 बजे पंचामृत पूजन के साथ दर्शन का क्रम शुरू हुआ, जो मंगलवार रात 12 बजे तक चलेगा। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं और शिव-पार्वती की पूजा कर रही हैं। मान्यता है कि हरितालिका तीज व्रत को रखने से सुहाग की लंबी उम्र की कामना पूरी होती है। उज्जैन नगर के प्रसिद्ध चौरासी महादेव मंदिर में से एक पटनी बाजार स्थित श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर है, जो 61वें स्थान पर आता है। यहां हरितालिका तीज पर पूजन का विशेष महत्व माना जाता है। इस मंदिर में सोमवार रात से ही चहल-पहल है। महिलाएं पूजा-अर्चना के लिए यहां आ रही हैं। इस दौरान महिलाएं कथा सुनेंगी और शिव-पार्वती का विशेष पूजन करेंगी। मान्यता है कि विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य और अविवाहित युवतियां उत्तम वर की कामना से इस व्रत को रखती हैं। बालू के शिवलिंग की होगी पूजा पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन बालू (रेत) से बने शिवलिंग का पूजन विशेष फलदायी होता है। सुहागिन महिलाएं पूर्व दिशा की ओर मुख कर, अविवाहित कन्याएं उत्तर दिशा की ओर मुख कर और सभी कामनाओं की सिद्धि के लिए महिलाएं पश्चिम दिशा की ओर मुख कर पूजन करती हैं। 24 घंटे खुला रहेगा मंदिर हरितालिका तीज पर श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। मंदिर में आज रात 12 बजे तक पूजा-अर्चना होगी। इस दौरान नगर सहित देश, प्रदेश की महिलाएं व युवतियां दर्शन, पूजन एवं कथा श्रवण करने के लिए श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगी। मंदिर के शासकीय पुजारी पं. प्रवीण पंड्या, पं. राजेश पंड्या एवं मंडल संयोजक संजय बांठिया ने बताया कि हिंदू मान्यता के अनुसार भाद्र माह की शुक्ल पक्ष की हस्त नक्षत्र युक्त तृतीया तिथि में महिलाएं निराहार व निर्जल रहकर सौभाग्य की कामना करती हैं।