अवैध पैथोलॉजी लैब को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील:बालाघाट के कोचेवाही में बिना योग्यता के चला रहे लैब; संचालक के खिलाफ जांच

बालाघाट के वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम कोचेवाही में स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने आशीर्वाद पैथोलॉजी लैब एंड कलेक्शन सेंटर पर छापा मार कार्रवाई की। जांच में खुलासा हुआ कि संचालक यश देशमुख के पास पैथोलॉजी टेक्नीशियन की वैध योग्यता नहीं है। टीम ने जब्त की मशीनें और रिपोर्ट निरीक्षण के दौरान संचालक यश देशमुख मौजूद नहीं थे। लैब में केवल सहायिका स्वाति तुरकर मिली। टीम को लैब से सेंटीफ्यूजन मशीन, हीमेटोलॉजी एनालाइजर, कंप्यूटर, प्रिंटर और रेफ्रिजरेटर मिले। साथ ही रेपिड टेस्ट किट और रियेजेंट्स भी मिले। सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप के अनुसार, लैब से दो मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट भी जब्त की गई। इनमें 50 वर्षीय तोषकला देशमुख की हीमेटोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और सेरोलॉजी रिपोर्ट तथा 28 वर्षीय मेघा भवरे की सेरोलॉजी टेस्ट रिपोर्ट शामिल हैं। आशीर्वाद पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद के नियमों के अनुसार, पैथोलॉजी लैब का संचालन केवल वही व्यक्ति कर सकता है जिसके पास पैथोलॉजी में स्नातकोत्तर उपाधि हो और वह मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद में पंजीकृत हो। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर लैब को सील कर दिया गया है। जांच दल में चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव करवते, एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. सुषमा गोयल, जिला अस्पताल के आरएमओ, तहसीलदार तीरथ कुमार अक्षरिया और पुलिस टीम शामिल थी। विभाग ने यश देशमुख के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

Aug 29, 2025 - 07:47
 0  0
अवैध पैथोलॉजी लैब को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील:बालाघाट के कोचेवाही में बिना योग्यता के चला रहे लैब; संचालक के खिलाफ जांच
बालाघाट के वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम कोचेवाही में स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने आशीर्वाद पैथोलॉजी लैब एंड कलेक्शन सेंटर पर छापा मार कार्रवाई की। जांच में खुलासा हुआ कि संचालक यश देशमुख के पास पैथोलॉजी टेक्नीशियन की वैध योग्यता नहीं है। टीम ने जब्त की मशीनें और रिपोर्ट निरीक्षण के दौरान संचालक यश देशमुख मौजूद नहीं थे। लैब में केवल सहायिका स्वाति तुरकर मिली। टीम को लैब से सेंटीफ्यूजन मशीन, हीमेटोलॉजी एनालाइजर, कंप्यूटर, प्रिंटर और रेफ्रिजरेटर मिले। साथ ही रेपिड टेस्ट किट और रियेजेंट्स भी मिले। सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप के अनुसार, लैब से दो मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट भी जब्त की गई। इनमें 50 वर्षीय तोषकला देशमुख की हीमेटोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और सेरोलॉजी रिपोर्ट तथा 28 वर्षीय मेघा भवरे की सेरोलॉजी टेस्ट रिपोर्ट शामिल हैं। आशीर्वाद पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद के नियमों के अनुसार, पैथोलॉजी लैब का संचालन केवल वही व्यक्ति कर सकता है जिसके पास पैथोलॉजी में स्नातकोत्तर उपाधि हो और वह मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद में पंजीकृत हो। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर लैब को सील कर दिया गया है। जांच दल में चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव करवते, एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. सुषमा गोयल, जिला अस्पताल के आरएमओ, तहसीलदार तीरथ कुमार अक्षरिया और पुलिस टीम शामिल थी। विभाग ने यश देशमुख के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।