सड़क किनारे बैठे सब्जी विक्रेताओं पर निगम की सख्ती:छिंदवाड़ा में चबूतरों पर शिफ्ट कराई दुकानें, यातायात व्यवस्था में आएगा सुधार

छिंदवाड़ा शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और बाजार क्षेत्र की अव्यवस्था रोकने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को जेल बगीचा मैदान क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं पर निगम की सख्ती देखने को मिली। निगम ने पूर्व में ही सब्जी विक्रेताओं को जेल बगीचा मैदान के पास चबूतरे आवंटित किए थे, ताकि सड़क पर भीड़ और जाम जैसी स्थिति न बने। इसके बावजूद कई विक्रेता सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेच रहे थे, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही थी और यातायात अव्यवस्थित हो गया था। सब्जी विक्रेताओं को समझाइश दी आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने बताया कि निगम का अतिक्रमण निराकरण दल मौके पर पहुंचा और सभी सब्जी विक्रेताओं को समझाइश देकर उनके निर्धारित चबूतरों पर शिफ्ट कराया। इस कार्रवाई के बाद सड़क पर जाम की स्थिति से राहत मिली। उन्होंने बताया कि साफ निर्देश दिए हैं कि आगे यदि कोई विक्रेता आवंटित स्थान छोड़कर सड़क किनारे दुकान लगाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य व्यापार में बाधा डालना नहीं, बल्कि शहर की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखना है।

Sep 1, 2025 - 07:26
 0  2
सड़क किनारे बैठे सब्जी विक्रेताओं पर निगम की सख्ती:छिंदवाड़ा में चबूतरों पर शिफ्ट कराई दुकानें, यातायात व्यवस्था में आएगा सुधार
छिंदवाड़ा शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और बाजार क्षेत्र की अव्यवस्था रोकने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को जेल बगीचा मैदान क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं पर निगम की सख्ती देखने को मिली। निगम ने पूर्व में ही सब्जी विक्रेताओं को जेल बगीचा मैदान के पास चबूतरे आवंटित किए थे, ताकि सड़क पर भीड़ और जाम जैसी स्थिति न बने। इसके बावजूद कई विक्रेता सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेच रहे थे, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही थी और यातायात अव्यवस्थित हो गया था। सब्जी विक्रेताओं को समझाइश दी आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने बताया कि निगम का अतिक्रमण निराकरण दल मौके पर पहुंचा और सभी सब्जी विक्रेताओं को समझाइश देकर उनके निर्धारित चबूतरों पर शिफ्ट कराया। इस कार्रवाई के बाद सड़क पर जाम की स्थिति से राहत मिली। उन्होंने बताया कि साफ निर्देश दिए हैं कि आगे यदि कोई विक्रेता आवंटित स्थान छोड़कर सड़क किनारे दुकान लगाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य व्यापार में बाधा डालना नहीं, बल्कि शहर की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखना है।