बच्चों को जान से मारने की धमकी-देकर महिला से रेप:वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, दोनों आरोपी फरार; आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दो लोगों ने रेप किया है। पीड़िता ने बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन वह ऑटो में बैठकर बाजार से घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव के ही लक्ष्मण सेन और एक अन्य व्यक्ति ने उसे जबरन पकड़ा। आरोपियों ने बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर खेत में ले जाकर रेप किया। आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। करीब 8 दिन बाद दोनों आरोपी फिर पीड़िता के घर पहुंचे और रेप किया। पीड़िता के पति जिले से बाहर मजदूरी करने गए हैं। वह अपने दो बच्चों के साथ गांव में अकेली रहती है। एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदोरिया के अनुसार, पहले महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गई। बाद में हटा थाने में असल एफआईआर दर्ज हुई। पीड़िता ने शिकायत में आरोपियों द्वारा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की बात कही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का मोबाइल जब्त कर परीक्षण किया जाएगा। साथ ही पीड़िता के 164 के बयान भी न्यायालय में दर्ज कराए जाएंगे।
